Inkhabar logo
Google News
हिंदू- मुस्लिम में दंगा कराने की थी साजिश, मस्जिद के बाहर  बजाया विवादास्पद गाना

हिंदू- मुस्लिम में दंगा कराने की थी साजिश, मस्जिद के बाहर बजाया विवादास्पद गाना

लखनऊ: बाराबंकी (उप्र) 15 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में देवी दुर्गा की मूर्ति के विसर्जन जुलूस के दौरान सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न होने के बाद तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और लगभग 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

 

अनुमति दी गई थी

 

पुलिस के मुताबिक, सोमवार शाम को टिकैतनगर थाना क्षेत्र के इचौली कस्बे में मूर्ति विसर्जन जुलूस की अनुमति दी गई थी. उन्होंने बताया कि मस्जिद के पास से गांव के उत्तर तक जुलूस निकालने में लोगों को प्रशासन की लिखित अनुमति में दिये गये समय से अधिक समय लगा. पुलिस ने बताया कि जुलूस में शामिल लोगों ने दूसरे समुदाय के धार्मिक स्थल के सामने डीजे बंद कर दिया और काफी देर तक हंगामा किया. वहीं आरोप है कि डीजे पर सवार एक युवक ने मस्जिद पर गुलाल आदि फेंक दिया और आपत्तिजनक गाने बजाए, जिसके बाद वहां विवाद शुरू हो गया. पुलिस ने बताया कि काफी देर बाद मामला शांत हुआ.

 

जमा हो गये

 

लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जिससे दोनों समुदाय के लोग बड़ी संख्या में वहां जमा हो गये. पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में गुलाल फेंकने वाले आलोक, डीजे संचालक रवि और एक अन्य युवक अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा, ”वीडियो के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है.

 

दर्ज किया गया

 

मौके पर पुलिस बल तैनात है, शांति बनी हुई है। इस संबंध में टिकैतनगर थाना प्रभारी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस क्षेत्राधिकारी रामसनेहीघाट जटाशंकर मिश्र ने बताया कि करीब 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए हमारा चैनल इनखबर जिम्मेदार नहीं है.

 

ये भी पढ़ें: मुस्लिम आरोपियों पर मुकदमा नहीं चलेगा, हिन्दुओं पर चलेगा केस, कांग्रेस कर रही है ये काम!

Tags

arrestedbarabankicontroversial songcrime newshindusinkhabarmosqueMuslimsRiotsongtempleUPUP Crime News
विज्ञापन