उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है. यहां कोर्ट में हिंदू युवती से शादी करने पहुंचे मुस्लिम युवक को भीड़ ने बुरी तरह पीट दिया. जिसमें वह घायल हो गया. पुलिस को जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने साहिल को भीड़ से बचाया. इस मामले में पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है हालांकि किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
गाजियाबादः दिल्ली एनसीआर के क्षेत्र गाजियाबाद में भीड़ ने मुसलमान युवक को पीट-पीटकर घायल कर दिया. घटना गाजियाबाद कोर्ट की जहां साहिल प्रीती से शादी करने पहुंचा था. हिंदू युवती से शादी करने पहुंचे साहिल को भीड़ ने पकड़ लिया और बुरी तरह से पीट दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंच को साहिल को छुड़ाया और अस्पताल पहुंचाया. घटना में साहिल घायल हो गए हैं वहीं प्रीती को कोई चोट नहीं आई है.
सिहानी गेट पुलिस थाने के एसएचओ संजय पांडे ने बताया कि अनुसार साहिल दिल्ली से सटे नोएडा में किसी फर्म में काम करता है. सोमवार दोपहर को वह कोर्ट में प्रीती से शादी रजिस्टर कराने पहुंचा था. इस बीच भीड़ ने उस पर हमला कर दिया. पुलिस को सूचना मिलते ही साहिल को भीड़ से छुड़ाया गया और उसे अस्पताल पहुंचाया. साहिल को हमले में थोड़ी चोट आई है.
पुलिस ने बताया कि साहिल से मारपीट के मामले को लेकर विनोद और नवनीत के अलावा कई अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली है. उन्होंने बताया अभी तक इस मामले पर कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही साहिल पर हमला करने वालों को पुलिस खोज निकालेगी. हमले में साहिल घायल हो गया है जबकि प्रीति को कोई चोट नहीं आई है.
आपको बता दें कि साहिल मध्य प्रदेश के भोपाल का रहने वाला है जो कि नोएडा में एक फर्म में काम करता है. हमले में उसे मामूली चोट आई है. जबकि उत्तर प्रदेश के बिजनौर से ताल्लुक रखने वाली प्रीति को हमले में कोई भी चोट नहीं आई है. पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.
यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगालः जलपाईगुड़ी में बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने चार महिलाओं को बुरी तरह पीटा, कपड़े फाड़े