अर्श रज़ा ने बरेली के प्रेम नगर के डीडी पुरम स्थित फूड पाथ रेस्टोरेंट के मालिक और स्टाफ को गंदे तरीके से पीटा। खाना खाने के बाद जब रेस्टोरेंट मैनेजर ने पैसे मांगे तो उसी पर विवाद हो गया। मुस्लिम युवकों ने पैसे देने को मना कर दिया।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बरेली से रेस्टोरेंट मालिक और स्टाफ के साथ मारपीट की खबर सामने आई है। मारपीट करने वाले युवक मुस्लिम बताए जा रहे हैं। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 20-25 लोगों पर मुक़दमा दर्ज कर लिया है, इसमें से तीन लोग गिरफ्तार कर लिए गए हैं। पुलिस ने अर्श रज़ा को नामजद करते हुए उसके ऊपर कई गंभीर धाराएं लगाई है।
अर्श रज़ा ने बरेली के प्रेम नगर के डीडी पुरम स्थित फूड पाथ रेस्टोरेंट के मालिक और स्टाफ को गंदे तरीके से पीटा। खाना खाने के बाद जब रेस्टोरेंट मैनेजर ने पैसे मांगे तो उसी पर विवाद हो गया। मुस्लिम युवकों ने पैसे देने को मना कर दिया। बात इतनी बढ़ गई कि उन्होंने अपने 15-20 लोगों को बुला लिया और होटल के मालिक क्षितिज सक्सेना बाहर निकालकर पीट दिया। इस दौरान क्षितिज और उनके लोग रहम की भीख मांग रहे थे लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी। बेरहमी से लात-घूंसों से मारते रहे।
क्षितिज सक्सेना ने पुलिस को बताया कि इन लोगों ने खाना खाया और पैसा नहीं दिया। मांगने पर गल्ले में रखे 20 हजार रुपये भी लूट लिए। खाने का बिल 500 रुपया हो रहा था और ये 300 ही दे रहे थे। क्षितिज ने ये भी आरोप लगाए हैं कि अर्श रज़ा के सपा से संबंध हैं, वो लोग फिर से हमला कर सकते हैं।