• होम
  • राज्य
  • मुस्लिम महिलाओं के नकाब न उतरवाएं! यूपी उपचुनाव में वोटिंग से पहले सपा ने चुनाव आयोग से की बड़ी मांग

मुस्लिम महिलाओं के नकाब न उतरवाएं! यूपी उपचुनाव में वोटिंग से पहले सपा ने चुनाव आयोग से की बड़ी मांग

श्यामलाल पाल ने पत्र में लिखा है कि रिटर्निंग ऑफिसर, रिटर्निंग ऑफिसर/जिला मजिस्ट्रेट, जनरल ऑब्जर्वर और पुलिस अधिकारियों को आयोग लिखित आदेश जारी करके कि 20 नवंबर( मतदान के दिन) कोई भी पुलिसकर्मी किसी भी वोटर्स के वोटर आईडी कार्ड की जांच नहीं करेगा। मतदाता पहचान पत्र जांच करने का अधिकार मतदान अधिकारी का है।

Akhilesh Yadav-inkhabar
inkhbar News
  • November 19, 2024 10:00 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए प्रचार खत्म हो गया है। कल होने वाली वोटिंग की तैयारी पूरी कर ली गई है। इसी बीच समाजवादी पार्टी ने निर्वाचन आयोग को चिट्ठी लिखकर बड़ी मांग की है।

सपा की यूपी इकाई के अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने पत्र में मांग की है कि पुलिस अधिकारी अपने पद का फायदा उठाते हैं। खासकर मुस्लिम महिलाओं को डराकर उनके बुर्के उतरवा देते हैं। इसका ख्याल रखा जाए।

वोटर आईडी कार्ड चेक न करें

श्यामलाल पाल ने पत्र में लिखा है कि रिटर्निंग ऑफिसर, रिटर्निंग ऑफिसर/जिला मजिस्ट्रेट, जनरल ऑब्जर्वर और पुलिस अधिकारियों को आयोग लिखित आदेश जारी करे कि 20 नवंबर( मतदान के दिन) कोई भी पुलिसकर्मी किसी भी वोटर्स के वोटर आईडी कार्ड की जांच नहीं करेगा। मतदाता पहचान पत्र जांच करने का अधिकार मतदान अधिकारी को है।

इन सीटों पर वोटिंग-

  • करहल
  • गाजियाबाद
  • खैर
  • मझवां
  • कटेहरी
  • कुंदरकी
  • सीसामऊ
  • मीरापुर
  • फूलपुर

 

इस मुस्लिम एक्टर ने अपनी बहन को छुआ तो मच गया बवाल, सेट पर बन गया था माहौल

जिहाद के बदले जिहाद! मुसलमानों की एकता को फुस्स करेंगे साधु संत, वोटिंग से पहले कर दिया बड़ा खेल