कोलकाता: हमें बचपन से ही सिखाई जाती है कि, महिला की इज्जत करना. लेकिन कुछ लोग इस चीज को भूल गए हैं. वो महिला की इज़्ज़त बिल्कुल भी नहीं करते हैं. वो शायद ये भूल गए कि, उन्हें जन्म देने वाली एक महिला ही है. जी हां… मैं ऐसा इसलिए बोल रहा हूं.. क्योंकि, पश्चिम […]
कोलकाता: हमें बचपन से ही सिखाई जाती है कि, महिला की इज्जत करना. लेकिन कुछ लोग इस चीज को भूल गए हैं. वो महिला की इज़्ज़त बिल्कुल भी नहीं करते हैं. वो शायद ये भूल गए कि, उन्हें जन्म देने वाली एक महिला ही है. जी हां… मैं ऐसा इसलिए बोल रहा हूं..
क्योंकि, पश्चिम बंगाल से जुड़ी एक बेहद शर्मसार कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे बीजेपी की बंगाल ईकाई और बीजेपी नेता अमित मालवीय ने वीडियो की है. उन्होंने बताया है कि, प्रदेश के कूचबिहार में एक मुस्लिम महिला को नंगा करके पिटाई की गई है. ये पिटाई इसलिए की गई है कि, वो बीजेपी का स्पोर्ट करती थी.
बीजेपी की पश्चिम ईकाई ने अपने ट्वीट करके इस घटना की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है कि, बंगाल में कूचबिहार में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा की सदस्य रोसोनारा खातून को बर्बरतापूर्वक से पीटा गया है. उनके बालों पकड़कर घसीटा गया है. इस घटना से मुस्लिम समुदाय के लोगों में बहुत नाराजगी हैं.
इस घटना के होने के बाद महिला की सुरक्षा खतरे में आ गई है. बीजेपी ने कहा है कि, यह ममता बनर्जी का बंगाल है, यहां इस तरह की हिंसा करके विपक्ष को चुप करा दिया जाता है.
A Muslim woman was stripped and beaten in West Bengal’s Coochbehar, for supporting the BJP. The incident took place at Ramthenga Market in the Mathabhanga Assembly of Coochbehar district. Rosonara Khatun, a member of the BJP's Minority Morcha, was dragged by her hair and… pic.twitter.com/tgcv6D815l
— Amit Malviya (@amitmalviya) June 27, 2024
#WATCH | “The Opposition’s selective attitude on atrocities against women is very worrying…I have seen a video from Bengal on social media where a woman was being beaten…The incident which happened in Sandeshkhali….But even the senior leaders (of the opposition) have not… pic.twitter.com/iD26yzNo0g
— ANI (@ANI) July 3, 2024
बता दें कि, बंगाल में हुई, इस घटना ने सबको झकझोर दिया है. मीडिया में इस संबंध में पुलिस या फिर तृणमूल कांग्रेस की तरफ से बयान नहीं आया है, लेकिन बीजेपी नेता की तरफ से ये खबर चल रही है.
उनका कहना है कि, बंगाल के हर गांव में संदेशखाली जैसा माहौल है. इस तरह की घटना होने से आक्रोश फैल गया है और महिलाओं के लिए न्याय की गुहार लगाई जा रही है.