Advertisement

मुसलमान भाई नहीं है क्या… पंडित को गौ तस्कर समझकर मारी गोली, मां का छलका दर्द

हरियाणा: अभी कुछ दिनों पहले ही हरियाणा के फरीदाबाद में कथित गौ-रक्षकों ने 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र आर्यन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी, जिसके बाद आर्यन की मौत हो गई. दावा किया जा रहा  है कि गौ रक्षकों ने आर्यन की कार के करीब 30 किलोमीटर तक पीछा किया था.   […]

Advertisement
मुसलमान भाई नहीं है क्या… पंडित को गौ तस्कर समझकर मारी गोली, मां का छलका दर्द
  • September 5, 2024 11:53 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

हरियाणा: अभी कुछ दिनों पहले ही हरियाणा के फरीदाबाद में कथित गौ-रक्षकों ने 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र आर्यन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी, जिसके बाद आर्यन की मौत हो गई. दावा किया जा रहा  है कि गौ रक्षकों ने आर्यन की कार के करीब 30 किलोमीटर तक पीछा किया था.

 

गोपी मार दी गई

 

वहीं इस मामले में अब आर्यन मिश्रा की मां का भावुक बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि मुझे इंसाफ चाहिए. मेरे बेटे को मुस्लिम समझ कर गोली मार दिया गया, मुसलमान क्या इंसान नहीं होता हैं. यूट्यूब चैनल Journo Mirror से खास बातचीत में आर्यन मिश्रा की मां ने आगे कहा कि बेगुनाह मुस्लिम फैमिली लेकर चल रहा है, क्यों मुसलमान को मार दिया.

 

 

मुसलमान भाई नहीं है क्या?

 

जो कोई गुनहगार ही नहीं है, तो उसे गोली मारने का हक किसने दिया, पुलिस को बताओ. मुसलमान भाई नहीं हैं क्या? पड़ोस में काफी मुसलमान रह रहे हैं, भाई मानते हैं. हमें न्याय चाहिए.बता दें कि फरीदाबाद पुलिस ने मंगलवार को बताया कि इस मामले में पांच आरोपियों-सौरभ, अनिल कौशिक, वरुण, कृष्ण और आदेश को हिरासत में लिया गया है.

 

गौ तस्कर समझ लिया

 

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की गई. उन्होने खुलासा किया है कि 23 अगस्त रात को उन्हें सूचना मिली कि दो एसयूवी से आए गौ तस्कर शहर में टोह ले रहे हैं.उन्होंने आगे कहा कि आरोपियों ने छात्र आर्यन मिश्रा और उसके दोस्त शैंकी और हर्षित को गौ तस्कर समझ लिया. इसके बाद दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे पर गदपुरी टोल के पास करीब 30 किलोमीटर तक पीछा किया.

 

कार की रफ्तार बढ़ा दी

 

वहीं आरोपियों ने पुलिस को बताया कि जब आर्यन से कार को रोकने के लिए कहा गया, तो उसने कार की रफ्तार बढ़ा दी, जिसके बाद उन्होंने पलवल में गदपुरी टोल के पास उसको गोली मार दी, जिससे आर्यन की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार और अवैध हथियार को जब्त कर लिया गया है.

 

ये भी पढ़ें: फाड़ दो… महिला ने अर्धनग्न होकर की लड़ाई, शरीर ढकने के लिए दिया गमछा, देखें वीडियो

 

Advertisement