गांधी नगर: गुजरात के सूरत से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भगवा वस्त्रधारी तीन लोगों को साधु के रूप में भीख मांगते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में कुछ लोग इन साधु वेशधारी व्यक्तियों से उनकी पहचान पर सवाल उठा रहे हैं और उनके हिन्दू होने को लेकर संदेह जता रहे हैं। यह घटना शनिवार 2 नवंबर 2024 को सामने आई है।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि इन तीनों व्यक्तियों ने लम्बी दाढ़ी रखी हुई है, माथे पर त्रिपुण्ड लगाया हुआ है और भगवा वस्त्र धारण किए हुए हैं। वहीं वीडियो बनाने वाले व्यक्ति ने उनसे संस्कृत श्लोक सुनाने को कहा, पर जवाब में उन्होंने सिर्फ “दुआ है हमारा दुआ” कहकर बात टाल दी। जब उनसे हिन्दू देवताओं के नाम पूछे गए, तो वे सिर्फ भोलेनाथ का नाम ही बता सके। इस पर वीडियो बना रहे व्यक्ति ने सवाल किया कि क्या एक देवता का नाम जानने से कोई साधु बन सकता है.
बातचीत के दौरान इनमें से एक व्यक्ति ने खुद को खेल करने वाला मदारी बताया। तभी भीड़ में खड़े कुछ लोगों ने दावा किया कि ये तीनों व्यक्ति हिन्दू साधु नहीं बल्कि मुस्लिम हैं और इनका नाम सलमान है। एक व्यक्ति ने इनका आईडी कार्ड चेक किया तो उसमें एक का नाम वास्तव में ‘सलमान’ लिखा पाया गया, जिससे भीड़ को और भी शक हो गया।
इससे पहले 1 नवंबर को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था, जब पुलिस ने भगवा वस्त्रधारी तीन मुस्लिम व्यक्तियों को साधु वेश में पकड़ा था। उन लोगों ने खुद को गोरखनाथ मठ से जुड़ा बताया था। जब उनसे गंगाजल पीने के लिए कहा गया, तो उन्होंने मना कर दिया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें पुलिस को सौंप दिया। इस घटना के बाद सूरत और गाजीपुर में साधु वेश में घूमने वाले व्यक्तियों को लेकर लोगों का शक और भी बढ़ गया है.
ये भी पढ़ें: JK: श्रीनगर के संडे मार्केट में ग्रेनेड ब्लास्ट, 15 लोग घायल, कल यहीं हुआ था एनकाउंटर
संभल और वाराणसी के बाद अब बुलंदशहर जिले के खुर्जा में सालों से बंद पड़ा…
यह बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, इसकी पिच को लेकर फैंस के मन में सवाल उठ…
पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में राही का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन को अचानक शो…
लोग आज के समय में एक्सपेरिमेंट के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं। कुछ…
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह : फेमस' उनकी…