लखनऊ: उत्तर प्रदेश अक्सर कुछ न कुछ बातों को लेकर चर्चा में बना ही रहता है. वहीं इस बार गाजियाबाद से घटना सामने आई है, जहां झुग्गी झोपड़ी में रह रहे हिंदू रक्षा दल के लोगों ने पिटाई कर दी. इतनी ही नहीं उनके झोपड़ी को भी आग लगा दिया. बांग्लादेश से आए थे […]
लखनऊ: उत्तर प्रदेश अक्सर कुछ न कुछ बातों को लेकर चर्चा में बना ही रहता है. वहीं इस बार गाजियाबाद से घटना सामने आई है, जहां झुग्गी झोपड़ी में रह रहे हिंदू रक्षा दल के लोगों ने पिटाई कर दी. इतनी ही नहीं उनके झोपड़ी को भी आग लगा दिया.
हिंदू रक्षा दल के लोगों ने उन लोगों पर आरोप लगाया कि वह लोग बांग्लादेश के मुस्लिम निवासी है और वहां से भाग के आए है. हालांकि जिनकी झोपड़ी जलाई गई, उन लोगों ने हिंदू रक्षा दल के खिलाफ FIR दर्ज कर दी.
UP : गाजियाबाद पुलिस ने मुस्लिमों को बांग्लादेशी बताकर पीटने में हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी सहित 15–20 समर्थकों पर FIR दर्ज की।
पुलिस ने कहा– झुग्गी झोपड़ियों में कोई भी बांग्लादेशी नहीं था। ये परिवार शाहजहांपुर (UP) के हैं। https://t.co/lWDuR8IifG pic.twitter.com/ZR3VeqDqgT
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) August 10, 2024
बता दें कि यह घटना शाम करीब साढ़े 7 बजे थाना इलाके मधुवन बापू धाम के आसपास गुलजार रेलवे स्टेशन के पास की है. जहां कुछ लोग झुग्गी झोपड़ी बंद कर रह रहे थे. वहीं 9 अगस्त को अचानक हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी 15–20 समर्थकों को लेकर पहुंचे और उनपर बांग्लादेशी होने के आरोप लगाया. वहीं उसके बाद उनको पीटा गाय और फिर झोपड़ी में स्थित संको को फेंका गया. उसके बाद झोपड़ियों को तोड़ कर उन्हें आग के हवाले कर दिया गया.
हालांकि इस मामले को लेकर पुलिस ने बयान दिया है की झोपडी में रहने वाले कोई भी बांग्लादेशी नहीं था. वहीं पुलिस पुरे मामले का संज्ञान लेते हुए हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी के साथ-साथ 15–20 समर्थकों पर FIR दर्ज की गयी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.