Saurabh Murder Case: सौरभ हत्याकांड के आरोपी मुस्कान और साहिल से कल सरकारी वकीलों ने मुलाकात की। इस दौरान अपने पति की कातिल मुस्कान रस्तोगी वकीलों के सामने साहिल से मिलने के लिए तड़पती दिखाई दी। वह एडवोकेट रेखा जैन और उनके पैनल के 3 अन्य वकीलों से गुहार लगा रही थी कि उसे जेल के अंदर साहिल से मिलने दिया जाए। हालांकि वकीलों ने उससे कह दिया कि साहिल उसका पति नहीं है तो यह संभव नहीं है।
मुस्कान ने सरकारी वकीलों से कहा कि जेल में मेरी मुलाकात साहिल से करवा दीजिये। फिर हम दोनों को जमानत भी दिलवा दीजिये ताकि बाहर आकर हम साथ में जिंदगी बिता सके। इस पर वकील ने कहा कि तुम दोनों ने कोर्ट मैरिज कर रखी है? बिना शादी के जेल में किसी पुरुष से मुलाकात नहीं हो सकती। जेल मैन्युअल के मुताबिक अगर कोई पति-पत्नी है तो जेल में 15 दिनों में एक बार मुलाकात कराइ जा सकती है लेकिन मुस्कान कोई सबूत नहीं पेश कर पाई।
इधर एडवोकेट रेखा जैन ने मुस्कान से कई अहम सवाल किये। उन्होंने उससे पूछा कि वारदात के दिन क्या हुआ था? उसने क्या सोचकर साहिल की हत्या कर दी? साहिल के साथ वो किस हद तक संबंध स्थापित कर चुकी थी? साहिल और सौरभ के बीच में कैसा संबंध था? मुस्कान सौरभ को तलाक देना चाहती थी कि नहीं? सौरभ को काटने के समय क्या साहिल और उसने नशा किया था?