लखनऊ। मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत की हत्या मामले में गिरफ्तार हुई उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी को लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं। मुस्कान के माता-पिता ने अपने दामाद को हीरा बताया है और बेटी के लिए फांसी की मांग की है। मुस्कान की मां का कहना है कि उसकी बेटी बेरहम है। उसने अपने बॉयफ्रेंड साहिल के साथ मिलकर गांजा फूंका और फिर पति सौरभ की हत्या कर दी।
फांसी पर लटका दो इसे
मुस्कान अपने पति का कटा हुआ सिर लेकर प्रेमी के घर भी गई थी। इसके बाद दोनों वहीं सो गए। 4 मार्च की सुबह वो लोग सौरभ के घर वापस आये। सभी बॉडी पार्टी को ड्रम ने सीमेंट भरकर जमा दिया। इसके बाद शिमला जाकर मुस्कान ने शादी कर ली और दोनों हफ्ते भर हनीमून मनाते रहे। मुस्कान की मां का कहना है कि सौरभ करोड़पति था। मुस्कान के लिए उसने अपना घर छोड़ दिया। मुस्कान मेरी बेटी है लेकिन उस फांसी से कम सजा नहीं मिलनी चाहिए।
काटना अच्छा काम है
बता दें कि सौरभ राजपूत ने मुस्कान से लव मैरिज की थी। इस वजह से उसे घर से निकाल दिया गया था। क़त्ल से एक रात पहले वह अपनी मां से मिलने गया था। मां ने उसे कोफ्ते दिए तो उसमें पत्नी मुस्कान ने नींद की दवा मिला दी। जब वह बेहोश हो गया तो मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल को फ़ोन कर घर में बुला लिया। बेडरूम में गांजा फूंका। साहिल ने मुस्कान से कहा कि यह अच्छा काम है, नई जिंदगी की शुरुआत होगी ये। इसके बाद मुस्कान ने 2 बड़े चाकू लेकर सौरभ को टुकड़ों में काट दिया।