लखनऊ। मेरठ का सौरभ हत्याकांड किसी फ़िल्मी कहानी जैसा है। उसकी हत्या के पीछे उसकी ही पत्नी मुस्कान है, जिसने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर इस खौफनाक घटना को अंजाम दिया। अब नया खुलासा यह हुआ है कि मुस्कान की जिंदगी में कोई और भी ऐसा था, जिसे वह साहिल से भी ज्यादा प्यार करती थी।

सबसे ज्यादा किसे प्यार करती थी मुस्कान

मुस्कान की मां कविता रस्तोगी के मुताबिक मुस्कान अपनी मौसी से सबसे ज्यादा प्यार करती थी, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं। उनकी मां का दावा है कि उनकी मौत के बाद मुस्कान मानसिक रूप से टूट गई थी। वह उन्हें अपनी मां मानती थी। इसलिए वह ऐसा बोल रही है। उसके मन में यह छवि बैठ गई है कि उसकी मां सौतेली मां है। मुस्कान की मां कविता का कहना है कि उनकी बेटी उनके बारे में भी झूठ बोल रही है।

पिता के लिए रो रही पीहू

इधर मुस्कान की 6 वर्षीय बेटी पीहू अपने माता पिता को याद करके रो रही है। पीहू अभी बच्ची है लेकिन टीवी और घर पर मीडिया का जमावड़ा देखकर चीजों को समझ रही है।बताया जा रहा है कि पीहू रहते रहते अचानक अपने मम्मी पापा को ढूंढने लगती है। नाना नानी उससे कहते हैं कि मम्मी पापा अभी लंदन गए हुए हैं तो पीहू जवाब देती है कि उसके पापा भगवान जी के पास चले गए। वो ड्रम में थे। मम्मी को पुलिस पकड़ कर ले गई। पीहू की नानी का कहना है कि सौरभ लंदन से पीहू से रोज वीडियो कॉलिंग बात करता था। मुस्कान जब हिमाचल में थी तब भी वह उसे रोज वीडियो कॉलिंग करती थी। अब 7 दिन से उसकी पूरी बातचीत बंद है।

 

संबंध बनाते समय राक्षस बन गया अयोध्या का सिपाही, बिस्तर पर पड़ी लड़की को सांपों से कटवाया फिर चुभोता रहा सुई, ICU में चली गई युवती

झूठ बोलकर फराज ने किया निकाह और प्राइवेट पार्ट्स छूता है जेठ, डॉक्टर की बेटी को ससुराल वालों ने पति के बदले जेठ के पास भेजा