मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड के दोनों आरोपी साहिल शुक्ला और मुस्कान रस्तोगी अब जेल में है। बताया जा रहा है कि दोनों नशे के लिए जेल में भी तड़प रहे हैं। हर वक़्त बेचैन रहते हैं, इसलिए जेल प्रशासन ने उनका काउंसलिंग कराया है।
लखनऊ। मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड के दोनों आरोपी साहिल शुक्ला और मुस्कान रस्तोगी अब जेल में है। बताया जा रहा है कि दोनों नशे के लिए जेल में भी तड़प रहे हैं। हर वक़्त बेचैन रहते हैं, इसलिए जेल प्रशासन ने उनका काउंसलिंग कराया है। सीनियर जेल सुपरिटेंडेंट वीरेश राज शर्मा ने कहा कि मुस्कान जेल में बॉयफ्रेंड के साथ ही रहना चाहती है लेकिन दोनों को अलग-अलग बैरेक में रखा गया है। मुस्कान के परिवार ने केस तक लड़ने से मना कर दिया है।
वीरेश राज शर्मा ने कहा कि जेल में आते ही मुस्कान कहने लगी कि उसे साहिल के साथ रखा जाए। उन्हें नशा की आदत है तो नशा नहीं मिलने पर बेचैन हो जाते हैं। काउंसलिंग के माध्यम से उन्हें योग-मेडिटेशन में लगाया जा रहा। जेल अधीक्षक का कहना है कि दोनों का मेडिकल चेकअप हो गया है। दोनों पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं। उनसे जब पूछा गया कि क्या मुस्कान गर्भवती है तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अभी ये कह नहीं सकते हैं। जल्द ही मुस्कान का जिला अस्पताल में प्रेग्नेंसी टेस्ट कराया जाएगा।
बता दें कि सौरभ राजपूत ने मुस्कान से लव मैरिज की थी। इस वजह से उसे घर से निकाल दिया गया था। पत्नी मुस्कान ने सौरभ के खाने में नींद की दवा मिला दी। जब वह बेहोश हो गया तो मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल को फ़ोन कर घर में बुला लिया। बेडरूम में गांजा फूंका। इसके बाद मुस्कान ने 2 बड़े चाकू लेकर सौरभ को टुकड़ों में काट दिया। पति को मारने के बाद साहिल के साथ 12 दिन के लिए हनीमून मनाने चली गई।