Murshidabad RSS Worker Murder: वेस्ट बंगाल के मुर्शिदाबाद में 35 साल के आरएसएस कार्यकर्ता की परिवार समेत हत्या के बाद राजनीति गरमा गई है. भाजपा के पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने राज्य की ममता बनर्जी सरकार पर हमला बोला है. वहीं सोशल मीडिया पर भी लोग जमकर ममता बनर्जी सरकार पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं.
मुर्शिदाबाद. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में कुछ अज्ञात बदमाशों ने 35 साल के सरकारी स्कूल टीचर और आरएसएस कार्यकर्ता प्रकाश पाल, गर्भवती पत्नी ब्यूटी मोंडल पाल(30) और बेटे आंगन बंधू पाल (6) की खौफनाक तरह से हत्या कर डाली. वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए. कुछ समय बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस मामले की सूचना दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर तीनों शवों को पोस्टमार्ट्म के लिए भेज दिया. अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. दूसरी ओर मामले को लेकर राजनीति भी गरमा गई है. भाजपा के पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने राज्य की ममता बनर्जी सरकार पर हमला बोला है.
कैलाश विजयवर्गीय बोले- पश्चिम बंगाल में आम आदमी की जान सुरक्षित नहीं
भाजपा सांसद कैलाश विजयवर्गीय ने आरएसएस कार्यकर्ता की परिवार सहित हत्या को लेकर राज्य की तृलमूल सरकार पर हमला बोला.
बीजेपी सांसद ने ट्वीट कर कहा ”इससे ज्यादा जघन्यता क्या होगी? मुर्शिदाबाद (प.बंगाल) में संघ के कार्यकर्ता श्री प्रकाश पॉल, उनकी गर्भवती पत्नी और 8 साल के बच्चे की नृशंस हत्या कर दी गई! जहां आम आदमी की जान सुरक्षित न हो, उस राज्य की कानून व्यवस्था को अच्छा कैसे माना जाए? ये क्या हो रहा है दीदी आपके राज में?”
इससे ज्यादा जघन्यता क्या होगी?
मुर्शिदाबाद (प.बंगाल) में #RSS के कार्यकर्ता श्री प्रकाश पॉल, उनकी गर्भवती पत्नी और 8 साल के बच्चे की नृशंस हत्या कर दी गई! जहाँ आम आदमी की जान सुरक्षित न हो, उस राज्य की कानून व्यवस्था को अच्छा कैसे माना जाए?
ये क्या हो रहा है दीदी आपके राज में? pic.twitter.com/WqGLtZwOt3
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) October 10, 2019
आरोपियों ने बेरहमी से की पूरे परिवार की हत्या, शव देखकर सहम गए लोग
मामला मुर्शिदाबाद के जियागंज इलाके का है. मृतक बंधु प्रकाश पाल एक प्राइमरी स्कूल टीचर के साथ-साथ संघ से भी जुड़े थे. बीते दिन अज्ञात बदमाशों ने परिवार के तीनों लोगों पर हमला कर दिया. पड़ोसियों ने घर के भीतर शवों को देखकर पुलिस को सूचना दी. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी मची है. मृतक के भाई ने बताया कि प्रकाश 20 साल से स्कूल टीचर हैं जो मूलरूप से शाहपुर के रहने वाले हैं. कुछ समय पहले वे अपने बेटे की पढ़ाई की वजह मुर्शिदाबाद में शिफ्ट हुए.
हत्या के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने ममता बनर्जी सरकार को सुनाई खरी-खोटी
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुए इस हत्याकांड को लेकर सोशल मीडिया पर लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. कई यूजर्स ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. नीचे देखिए मामले पर आई लोगों की प्रतिक्रियाएं.
#Murshidabad में RSS के स्वयंसेवक बंधु प्रकाश, उनकी गर्भवती पत्नी और बच्चे को गला रेत कर मार दिया गया। वे कौन लोग थे वो जिन्होंने 8 साल के बच्चे को भी नहीं बख्शा? क्या इस निर्ममता पर अवार्ड वापसी गैंग और लिंचिंग शब्द गढ़ने वाले बुद्धिजीवी कुछ बोलेंगे? @ajitanjum @UrmileshJ
— Angad chaudhary (@angad9091) October 10, 2019
#Murshidabad slaughter is unimaginably gruesome.. so much so that I can’t get myself 2 share the gory pics . Bengal has seen a culture of endless violence n bloodshed under @MamataOfficial . Shame on @AITCofficial n on all those semi-intellectuals who selectively cry intolerance.
— Tuhin A. Sinha तुहिन सिन्हा (@tuhins) October 10, 2019