Atiq-Ashraf Murder: तुर्कीए में बनी पिस्टल से प्रयागराज में हत्या, आरोपियों ने खोला सारा राज

नई दिल्ली। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की कल रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्या को तीन आरोपियों ने अंजाम दिया। मर्डर करने के बाद तीनों ने खुद को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। अब पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है, पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो रहे […]

Advertisement
Atiq-Ashraf Murder:  तुर्कीए में बनी पिस्टल से प्रयागराज में हत्या, आरोपियों ने खोला सारा राज

SAURABH CHATURVEDI

  • April 16, 2023 11:51 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की कल रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्या को तीन आरोपियों ने अंजाम दिया। मर्डर करने के बाद तीनों ने खुद को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। अब पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है, पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो रहे हैं। अब पता चला है कि हमले में इस्तेमाल हुए हथियार तुर्किए में बने थे।

तुर्किए के जिगाना पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग

अतीक और अशरफ की हत्या का मुख्य आरोपी लवलेश तिवारी, बांदा का रहने वाला है। वहीं दूसरा आरोपी सनी कासगंज से रहने वाला है, जबकि तीसरा आरोपी अरुण मौर्या हमीरपुर का रहने वाला है। मीडिया और पुलिस के सामने मर्डर करने के बाद तीनों ने खुद को सरेंडर कर दिया। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि माफिया के मर्डर में जिस हथियार का इस्तेमाल किया गया था, वो तुर्किए में बनी जिगाना पिस्टल है। आरोपियों ने इसी हथियार से माफियाओं पर 17 राउंड से ज्यादा फायरिंग की है।

Advertisement