Inkhabar logo
Google News
मुंगेर: स्वास्थ्य केंद्र जा रहे पति-पत्नी को दिनदहाड़े गोलियों से भूना

मुंगेर: स्वास्थ्य केंद्र जा रहे पति-पत्नी को दिनदहाड़े गोलियों से भूना

पटना: बिहार के मुंगेर जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह बेखौफ बदमाशों ने पति-पत्नी को गोलियों से भून दिया. मृतकों की पहचान साफियाबाद ओपी क्षेत्र के डकरा सतखजुरिया गांव का रहने वाले 50 वर्षीय आशीष राज और उनकी पत्नी सुनीता कुमारी के रूप की गई है. पत्नी को बरियारपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाने जा रहा था, पत्नी उसमें नर्स के रूप में काम करती थी।

आशीष राज अपनी पत्नी सुनीता कुमारी को बाइक से मुंगेर जिला के बरियारपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाने जा रहे थे और इसी दौरान चंदनपुरा गांव के निकट वास्तु विहार मोड़ पर बाइक सवार बदमाशों ने पत्नी को 3 गोली मारी. इसके बाद पति आशीष राज जान बचाने के लिए भागा तो उसे भी गोलियों से भून डाला। इस बात की खबर मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और हड़कंप मच गया।

चार खोखा और दस्तावेज मिला

इस घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ राजेश कुमार, नया रामनगर थाना प्रभारी कौशल कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस ने घटनास्थल से कुछ दस्तावेज के साथ 4 खोखा बरामद किया है, जो दंपती के हैं।

इस संबंध में एसडीपीओ राजेश कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि डकरा सतखजुरिया का रहने वाला आशीष राज और उसकी पत्नी सुनीता कुमारी को बदमाशों ने गोली मारकर हत्या की है. शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. उन्होंने कहा कि आशीष राज की पत्नी बरियारपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में काम करती थी. ड्यूटी जाने के क्रम में पति-पत्नी दोनों को रास्ते में गोली मार दी गई. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Tags

ABP NewsBariarpur Primary Health Centerbihar crime newsBihar Criminalsbihar newsBihar PoliceHusband Wife Shot DeadMungerMunger BiharMunger Murdermunger newsMunger Policemurderनर्स हत्या मुंगेरपति पत्नी की गोली मारकर हत्याबरियारपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रबिहार अपराध समाचारबिहार अपराधीबिहार आज की खबरेंबिहार की खबरबिहार पुलिसबिहार में हत्याबिहार समाचारमुंगेरमुंगेर पुलिसमुंगेर बिहारमुंगेर समाचारमुंगेर हत्या
विज्ञापन