मुंगेरः बिहार के मुंगेर में जिलाधिकारी ने अपने ड्राइवर को रिटायरमेंट के दिन ऐसा तोहफा दिया, जिसे उनके ड्राइवर ताउम्र नहीं भूल पाएंगे. दरअसल नायक फिल्म में आपने अभिनेता अनिल कपूर को एक दिन का मुख्यमंत्री बनते हुए देखा था. कुछ इसी तरह बिहार के मुंगेर जिले के डीएम ने अपने ड्राइवर को सम्मान देने के लिए उन्हें एक दिन का ‘डीएम’ बना दिया. जिलाधिकारी के इस सराहनीय कदम की चर्चा हर ओर हो रही है. लोग कह रहे हैं कि अधिकारी हो तो मुंगेर के जिलाधिकारी जैसा.
मुंगेर के जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह के ड्राइवर संपत राम रविवार को अपनी सेवा से रिटायर हो गए. वह 32 वर्षों से डीएम की गाड़ी चला रहे थे. संपत राम के सम्मान में मुंगेर समाहरणालय में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम खत्म होने के बाद जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह ने संपत राम को यादगार विदाई दी. फेयरवेल समारोह के बाद जिलाधिकारी ने संपत राम को अपनी गाड़ी में पीछे बैठाया और खुद गाड़ी चलाकर उन्हें उनके घर तक छोड़ने गए.
जिलाधिकारी से ऐसा सम्मान पाकर संपत राम बेहद खुश हैं. संपत राम ने कहा कि आज उनके रिटायरमेंट में मुंगेर के डीएम उदय कुमार सिंह ने उन्हें जो सम्मान प्रदान किया, ऐसा सम्मान उन्हें और कहीं भी नहीं मिला है. संपत राम ने आगे कहा कि जिलाधिकारी ने उन्हें एक दिन का डीएम बनाकर और खुद ड्राइवर बनकर उन्हें जो सम्मान दिया, उसे वह आजीवन नहीं भूल सकते. बता दें कि संपत राम वर्ष 1983 से ही जिलाधिकारी के ड्राइवर के रूप में नियुक्त हुए थे. इससे पहले वह लखीसराय और चकाई क्षेत्र के जिलाधिकारी के लिए भी ड्राइविंग कर चुके हैं. वह पिछले 32 वर्षों से मुंगेर के जिलाधिकारी के ड्राइवर के रूप में कार्यरत थे.
बिहार : उद्घाटन से पहले टूटा 800 करोड़ का बांध, नीतीश का दौरा रद्द
कांग्रेस सांसद ने कहा कि संभल में जिस तरह की घटना हुई, उससे एक बात…
समाजवादी पार्टी के नेता रविदास मेहरोत्रा ने सपा प्रतिनिधिमंडल के संभल दौरे को लेकर कहा…
ब्रिटेन की 26 वर्षीय एनी चार्लोट को 16 साल की उम्र में पता चला कि…
ये कार्रवाई पोर्नोग्राफी मामले में की गई हैं. जिसमें उनके घर, दफ्तर और कई अन्य…
महाराष्ट्र सरकार के गठन में समस्या सिर्फ एकनाथ शिंदे या उनकी पार्टी की तरफ से…
चतुर्दशी तिथि आज सुबह 10.31 बजे तक रहेगी, उसके बाद अमावस्या तिथि शुरू हो जाएगी.…