Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • एक दिन का ‘जिलाधिकारी’ बनाकर मुंगेर के DM ने ड्राइवर को दिया रिटायरमेंट का यादगार तोहफा

एक दिन का ‘जिलाधिकारी’ बनाकर मुंगेर के DM ने ड्राइवर को दिया रिटायरमेंट का यादगार तोहफा

बिहार के मुंगेर में जिलाधिकारी ने अपने ड्राइवर को रिटायरमेंट के दिन ऐसा तोहफा दिया, जिसे उनके ड्राइवर ताउम्र नहीं भूल पाएंगे. जिलाधिकारी ने अपने ड्राइवर को सम्मान देने के लिए उन्हें एक दिन का 'डीएम' बना दिया. हर ओर लोग कह रहे हैं कि अधिकारी हो तो मुंगेर के जिलाधिकारी जैसा.

Advertisement
Driver DM
  • December 31, 2017 5:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंगेरः बिहार के मुंगेर में जिलाधिकारी ने अपने ड्राइवर को रिटायरमेंट के दिन ऐसा तोहफा दिया, जिसे उनके ड्राइवर ताउम्र नहीं भूल पाएंगे. दरअसल नायक फिल्म में आपने अभिनेता अनिल कपूर को एक दिन का मुख्यमंत्री बनते हुए देखा था. कुछ इसी तरह बिहार के मुंगेर जिले के डीएम ने अपने ड्राइवर को सम्मान देने के लिए उन्हें एक दिन का ‘डीएम’ बना दिया. जिलाधिकारी के इस सराहनीय कदम की चर्चा हर ओर हो रही है. लोग कह रहे हैं कि अधिकारी हो तो मुंगेर के जिलाधिकारी जैसा.

मुंगेर के जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह के ड्राइवर संपत राम रविवार को अपनी सेवा से रिटायर हो गए. वह 32 वर्षों से डीएम की गाड़ी चला रहे थे. संपत राम के सम्मान में मुंगेर समाहरणालय में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम खत्म होने के बाद जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह ने संपत राम को यादगार विदाई दी. फेयरवेल समारोह के बाद जिलाधिकारी ने संपत राम को अपनी गाड़ी में पीछे बैठाया और खुद गाड़ी चलाकर उन्हें उनके घर तक छोड़ने गए.

जिलाधिकारी से ऐसा सम्मान पाकर संपत राम बेहद खुश हैं. संपत राम ने कहा कि आज उनके रिटायरमेंट में मुंगेर के डीएम उदय कुमार सिंह ने उन्हें जो सम्मान प्रदान किया, ऐसा सम्मान उन्हें और कहीं भी नहीं मिला है. संपत राम ने आगे कहा कि जिलाधिकारी ने उन्हें एक दिन का डीएम बनाकर और खुद ड्राइवर बनकर उन्हें जो सम्मान दिया, उसे वह आजीवन नहीं भूल सकते. बता दें कि संपत राम वर्ष 1983 से ही जिलाधिकारी के ड्राइवर के रूप में नियुक्त हुए थे. इससे पहले वह लखीसराय और चकाई क्षेत्र के जिलाधिकारी के लिए भी ड्राइविंग कर चुके हैं. वह पिछले 32 वर्षों से मुंगेर के जिलाधिकारी के ड्राइवर के रूप में कार्यरत थे.

 

बिहार : उद्घाटन से पहले टूटा 800 करोड़ का बांध, नीतीश का दौरा रद्द

 

एनएम नारायणमूर्ति, कैलाश सत्यार्थी, यशवंत सिन्हा और रघुराम राजन समेत इन 7 लोगों ने आम आदमी पार्टी की टिकट पर राज्यसभा जाने से किया इंकार- सूत्र

Tags

Advertisement