RPF Constable saves Woman: चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में फिसली मुंबई की महिला, ऐसे बची जान

Mumbai woman slips नई दिल्ली.Mumbai woman slips – रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक सिपाही ने गुरुवार को मुंबई के एक रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ते समय फिसल गई 50 वर्षीय महिला की जान बचा ली। घटना मुंबई के सैंडहर्स्ट रोड रेलवे स्टेशन पर हुई। आरपीएफ द्वारा ट्वीट किए गए एक वीडियो में, […]

Advertisement
RPF Constable saves Woman: चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में फिसली मुंबई की महिला, ऐसे बची जान

Aanchal Pandey

  • October 22, 2021 9:28 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Mumbai woman slips

नई दिल्ली.Mumbai woman slips – रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक सिपाही ने गुरुवार को मुंबई के एक रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ते समय फिसल गई 50 वर्षीय महिला की जान बचा ली। घटना मुंबई के सैंडहर्स्ट रोड रेलवे स्टेशन पर हुई। आरपीएफ द्वारा ट्वीट किए गए एक वीडियो में, महिला ट्रेन के चलने के बाद उसमें चढ़ने की कोशिश करती दिखाई दे रही थी। प्लेटफॉर्म बेंच के पास खड़ी सोची-समझी कॉन्स्टेबल सपना गोलकर बचाव के लिए दौड़ीं और उन्हें प्लेटफॉर्म पर सुरक्षित बाहर निकाला, सीसीटीवी फुटेज दिखाया।

अगर कांस्टेबल गोलकर ने समय पर कार्रवाई नहीं की होती, तो महिला फिसल कर प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच की खाई में गिर जाती।

रेलवे सुरक्षा बल ने कांस्टेबल के “साहसी कार्य” के लिए उसकी सराहना की।

बल ने एक ट्वीट में कहा, “#RPF सीटी सपना गोलकर आज अपने साहसिक कार्य से चमक रही हैं। उन्होंने सैंडहर्स्ट स्टेशन, मुंबई (एसआईसी) पर चलती ट्रेन में सवार एक महिला को बचाया।” इस साल की शुरुआत में इसी तरह की एक घटना में, एक पुलिस कांस्टेबल ने मुंबई उपनगर की पश्चिमी लाइन पर दहिसर रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति को प्लेटफॉर्म गैप में गिरने से बचाया था।

cruise drug case: एनसीपी नेता नवाब मलिक के आरोपों पर NCB अफसर समीर वानखाड़े ने किया पलटवार, दी चुनौती

पीएम नरेंद्र मोदी आज सुबह 10 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे, इन बातों पर करेंगे चर्चा

Modi praises Haryana CM मोदी ने हरियाणा के सीएम को सराहा

Tags

Advertisement