Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Mumbai: प्लास्टिक बैग में मिली महिला की लाश, पुलिस ने बेटी को हिरासत में लिया

Mumbai: प्लास्टिक बैग में मिली महिला की लाश, पुलिस ने बेटी को हिरासत में लिया

मुंबई। Mumbai से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मुंबई के लालबाग पेरू कंपाउंड इलाके में एक महिला का शव बरामद हुआ है, जिसे प्लास्टिक के बैग में पैक किया गया था। पुलिस को देर रात इसकी सूचना मिली तो पुलिस ने बैग के अंदर से शव को निकालकर जांच शुरू कर दी […]

Advertisement
Mumbai: प्लास्टिक बैग में मिली महिला की लाश, पुलिस ने बेटी को हिरासत में लिया
  • March 15, 2023 7:40 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई। Mumbai से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मुंबई के लालबाग पेरू कंपाउंड इलाके में एक महिला का शव बरामद हुआ है, जिसे प्लास्टिक के बैग में पैक किया गया था। पुलिस को देर रात इसकी सूचना मिली तो पुलिस ने बैग के अंदर से शव को निकालकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल मृतक महिला का नाम बीना बताया जा रहा है।

क्या है पूरा मामला ?

मुंबई के लालबाग इलाके में मंगलवार की रात करीब साढ़े नौ बजे काला चौकी पुलिस थाने में 53 साल की महिला बीना इब्राहिम की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई  थी। उनके भाई और भतीजे ने पुलिस को बताया था कि बीना इब्राहिम कासम बिल्डिंग में रहती थी और कई दिनों से लापता चल रही है। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की।  जिसके बाद पुलिस  कासम बिल्डिंग की पहली मंजिल पर बीना इब्राहिम के फ्लैट पर पहुंची, तलाशी के दौरान पुलिस को बड़ा सा प्लास्टिक बैग मिला। जिसमें बीना की लाश थी। जिसके बाद शुरुआती जांच के लिए पुलिस ने बीना की बेटी को हिरासत में लिया है। लाश के मिलने के बाद पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाया साथ ही इस दौरान पुलिस के बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

पुलिस का बयान

मामले पर डीसीपी प्रवीण मुंढे ने बताया कि लालबाग इलाके में महिला की डेडबॉडी प्लास्टिक की थैली में मिली थी। फिलहाल महिला की 22 साल की बेटी को पुलिस ने हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। वही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह भेज दिया है। पुलिस का कहना है पोस्टमार्टम और ऑटोप्सी रिपोर्ट आने के बाद ही महिला की मौत की असली वजह सामने आएगी।

Advertisement