Mumbai Train Update: भारी बारिश से ट्रेन और सड़क वाहन सेवा हुई बाधित, जानिए- लोकल ट्रेनों में कितनी देरी

मुंबई। महाराष्ट्र के मुंबई में लगातार भारी बारिश हो रही है. बुधवार को भी बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव हो गया. वहीं लगातार बादल बरसने से रेलवे ट्रैक पर भी पानी भर गया है. जिस कारण से ट्रेनों और सड़कों पर यातायात की आवाजाही धीमी पढ़ गई है. इस कारण लोगों को अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचने में काफी देरी भी हुई है.

मुंबई में कितनी देरी से चल रही हैं ट्रेनें

बता दें कि मुंबई की लाइफ लाइन मानी जाने वाली लोकल ट्रेन की सर्विस मुख्य रूप से मध्य रेलवे के मेन और हार्बर कॉरिडोर पर कुर्ला के पास पटरियों पर पानी जमा हो गया जिसके कारण सेवा बाधित हो गई. इस वजह से रेलगाड़ी की स्पीड भी धीमी करनी पड़ रही है और कई ट्रेनें 10 से 15 मिनट की देरी से चल रही हैं.

मध्य रेलवे के CPRO ने ट्वीट कर दी ये जानकारी

दरअसल, भारी बरसात की वजह से मेनलाइन पर ट्रेनें 10 से 15 मिनट की देरी से चल रही हैं. हॉर्बर लाइन पर ट्रेनें 10 मिनट लेट चल रही हैं. वहीं मध्य रेलवे, मुंबई के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने एक के बाद एक कई ट्वीट भी किए . सुबह 7 बजे किए गए ट्वीट में उन्होंने लिखा कि, “ट्रेन अलर्ट! 7:00, सभी कॉरिडोर पर ट्रेनें चल रही हैं.” सुबह 9.30 बजे किए गए ट्वीट में उन्होंने लिखा है,”सभी कॉरिडोर पर ट्रेनें चल रही हैं.”

मुंबई में कब तक होगी भारी बारिश?

गौरतलब है कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक मुंबई में 5 दिनों के लिए यानी शुक्रवार तक भारी बारिश होने के आसार बताए जा रहे है. बता दें कि मंगलवार की बारिश के बाद शहर में महीने के पहले पांच दिनों में औसत जुलाई वर्षा (855.7 मिमी) का 69.41 प्रतिशत (594 मिमी) दर्ज किया गया है.

कन्हैया लाल हत्याकांड: बीजेपी नेता को मिली जान से मारने की धमकी,पुलिस ने दी सुरक्षा

Tags

ac local train in mumbaiac local trains in mumbailocal train update in mumbai todaymumbaimumbai ac local trainmumbai ahmedabad bullet train projectmumbai local trainmumbai local train crowdmumbai local train videomumbai local trainsmumbai newsmumbai rainmumbai rain updateMumbai rainsmumbai rains livemumbai rains todaymumbai suburban trainsmumbai trainmumbai train accidentmumbai trainsmumbai weatherrains in mumbai
विज्ञापन