मुंबई। महाराष्ट्र के मुंबई में लगातार भारी बारिश हो रही है. बुधवार को भी बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव हो गया. वहीं लगातार बादल बरसने से रेलवे ट्रैक पर भी पानी भर गया है. जिस कारण से ट्रेनों और सड़कों पर यातायात की आवाजाही धीमी पढ़ गई है. इस कारण लोगों को अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचने में काफी देरी भी हुई है.
बता दें कि मुंबई की लाइफ लाइन मानी जाने वाली लोकल ट्रेन की सर्विस मुख्य रूप से मध्य रेलवे के मेन और हार्बर कॉरिडोर पर कुर्ला के पास पटरियों पर पानी जमा हो गया जिसके कारण सेवा बाधित हो गई. इस वजह से रेलगाड़ी की स्पीड भी धीमी करनी पड़ रही है और कई ट्रेनें 10 से 15 मिनट की देरी से चल रही हैं.
दरअसल, भारी बरसात की वजह से मेनलाइन पर ट्रेनें 10 से 15 मिनट की देरी से चल रही हैं. हॉर्बर लाइन पर ट्रेनें 10 मिनट लेट चल रही हैं. वहीं मध्य रेलवे, मुंबई के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने एक के बाद एक कई ट्वीट भी किए . सुबह 7 बजे किए गए ट्वीट में उन्होंने लिखा कि, “ट्रेन अलर्ट! 7:00, सभी कॉरिडोर पर ट्रेनें चल रही हैं.” सुबह 9.30 बजे किए गए ट्वीट में उन्होंने लिखा है,”सभी कॉरिडोर पर ट्रेनें चल रही हैं.”
गौरतलब है कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक मुंबई में 5 दिनों के लिए यानी शुक्रवार तक भारी बारिश होने के आसार बताए जा रहे है. बता दें कि मंगलवार की बारिश के बाद शहर में महीने के पहले पांच दिनों में औसत जुलाई वर्षा (855.7 मिमी) का 69.41 प्रतिशत (594 मिमी) दर्ज किया गया है.
कन्हैया लाल हत्याकांड: बीजेपी नेता को मिली जान से मारने की धमकी,पुलिस ने दी सुरक्षा
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…
सऊदी अरब फीफा 2034 की मेजबानी करेगा. सऊदी अरब में इस मेगा इवेंट की मेजबानी…
डाइट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर आप 10 ग्राम गुड़ का सेवन करते हैं, तो समझ…