मुंबई की ट्रैफिक पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ये वीडियो ट्रैफिक पुलिस की किसी कामयाबी का नहीं बल्कि एक शर्मनाक हरकत का है. दरअसल कार में पिछली सीट पर बैठी एक महिला अपने बच्चे को दूध पिला रही थी और ट्रैफिक पुलिस उस कार को क्रैन से उठा कर ले गई.
मुंबई. मुंबई की ट्रैफिक पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ये वीडियो ट्रैफिक पुलिस की किसी कामयाबी का नहीं बल्कि एक शर्मनाक हरकत का है. दरअसल कार में पिछली सीट पर बैठी एक महिला अपने बच्चे को दूध पिला रही थी और ट्रैफिक पुलिस उस कार को क्रैन से उठा कर ले गई. महिला व घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को रोकने की कोशिश भी की लेकिन नियमों कायदों का पाठ पढ़ाकर पुलिस ने कार को क्रेन से खींचती ले गई और महिला अपने सात महीने की उम्र के बच्चे को लिए चिल्लाती रही. मामले ने जब तूल पकड़ा तो ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस ने डीसीपी को जांच के आदेश दिए और एक कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुंबई के मलाड इलाके में सड़क किनारे खड़ी कार में महिला अपने बच्चे को दूध पिला रही थी. तभी ट्रैफिक पुलिस ने क्रेन से कार को उठा लिया और कार को लेकर चलने लगे. इस दौरान कार में बैठी महिला जोर से चिल्लाई. लेकिन पुलिस ने अनदेखा व अनसुना कर कार को ले जाने लगे. महिला के चिल्लाने पर घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने ट्रैफिक पुलिस को रोका, लेकिन इसका कोई फायदा न हुआ. पुलिस का कहना था कि पुलिस पार्किंग एरिया में खड़ी थी. इसीलिए ये कार्यवाई हुई और महिला जानबूझ के इस दौरान गाड़ी में बैठ गई. वहीं महिला ने मीडिया को बताया कि मेरी गाड़ी के आगे 2 कार खड़ी थी इसीलिए मैं सड़क के किनारे गाड़ी खड़ा करके अपने बच्चे को दूध पिला रही थी. इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद महाराष्ट्र के वित्त मंत्री सुधीर मुंगटिवार ने जांच का आदेश दिया, साथ ही कांग्रेस और शिवसेना ने घटना की कड़ी निंदा की.
No the Policemen towing the car did not even once ask me to get down, even when I told them that I am breastfeeding my baby they still did not stop: Jyoti Male pic.twitter.com/HpYEapJK4j
— ANI (@ANI) November 11, 2017
#Mumbai Joint Commissioner of Police orders an inquiry into the case where 2 traffic constables were seen towing a car while a woman & an infant were still in it.
— ANI (@ANI) November 11, 2017
पढ़ें-राज ठाकरे के पार्टी कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी, फेरी वालों से की मारपीट-तोड़फोड़, स्टेशन से भगाया