Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Ruckus During NCP Meet: एनसीपी बैठक में भिड़े छात्र विंग के अध्यक्ष और पार्टी नेता, फेंकी कुर्सियां, कई कार्यकर्ता घायल

Ruckus During NCP Meet: एनसीपी बैठक में भिड़े छात्र विंग के अध्यक्ष और पार्टी नेता, फेंकी कुर्सियां, कई कार्यकर्ता घायल

Ruckus During NCP Meet: मुंबई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की बैठक चल रही थी, जिसमें छात्र विंग के अध्यक्ष और स्थानीय नेताओं के बीच मामला इतना बढ़ गया कि मारपीट तक की नौबत आ गई थी. सीट शेयरिंग और छात्र विंग के अध्यक्ष को सम्मान न दिए जाने को लेकर बवाल मचा था.

Advertisement
Mumbai, NCP meet, Nationalist Congress Party, एनसीपी बैठक में बवाल, एनसीपी, sharad panwar, india news
  • October 22, 2018 4:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

मुंबई. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की छात्र विंग के अध्यक्ष और स्थानीय पार्टी नेताओं के बीच मुंबई में एक बैठक के दौरान बहस हो गई और दोनों पक्ष के लोग मारपीट पर उतारू हो गए. एनसीपी नेताओं ने पार्टी कार्यकर्ताओं पर कुर्सियां फेंकी और बैठक में जमकर हंगामा किया. इस बवाल में कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं को चोट भी आई. इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें भीड़ में शामिल महिलाएं और बच्चे दरवाजे की ओर भाग रहे हैं.

2019 लोकसभा चुनावों में क्या रणनीति होगी, यही तय करने के लिए एनसीपी नेताओं ने यह बैठक बुलाई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक सीट शेयरिंग के मुद्दे और एनसीपी छात्र विंग के अध्यक्ष को ”सम्मान” न दिए जाने को लेकर बहस हुई थी. चश्मदीदों के मुताबिक अध्यक्ष से कार्यालय के बाहर जाने को कहा गया. लेकिन अचानक किसी ने पार्टी कार्यकर्ताओं पर कुर्सियां फेंकी दी, जिसके बाद बवाल मच गया.

गौरतलब है कि पिछले दिनों एनसीपी के वरिष्ठ नेता और सांसद तारिक अनवर ने पार्टी और लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. वह कटिहार से सांसद हैं. शरद पवार के राफेल मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी के पक्ष में दिए गए बयान के बाद अनवर ने यह कदम उठाया. उन्होंने राफेल मुद्दे की जांच जेपीसी से कराने की मांग उठाई थी. पीएम नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए अनवर ने कहा कि वह राफेल सौदे में शामिल हैं और अपने को पाक साफ करने में नाकाम रहे हैं. फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति के बयान से घोटाला साबित होता है.

2019 Lok Sabha Elections: पी चिदंबरम बोले- 2019 लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं बनाएगी कांग्रेस

Congress Worker Manoj Dubey killed over Facebook post: फेसबुक पोस्ट के विवाद में कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या, बीजेपी कार्यकर्ता गिरफ्तार

 

Tags

Advertisement