Advertisement

मुंबई में कोरोना के नए केस में 79 फीसदी की बढ़ोतरी

मुंबई, त्योहारी सीजन के शुरू होते ही कोरोना वायरस के मामलों में भी बढ़ोतरी देखने देखने को मिल रही है, बुधवार को मुंबई में कोरोना वायरस के 852 नए मामले सामने आए, मंगलवार को सामने आए 476 केसों की तुलना में पिछले 24 घंटों में मामलों की संख्या लगभग 79 प्रतिशत (376) बढ़ी है. शहर […]

Advertisement
मुंबई में कोरोना के नए केस में 79 फीसदी की बढ़ोतरी
  • August 10, 2022 9:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई, त्योहारी सीजन के शुरू होते ही कोरोना वायरस के मामलों में भी बढ़ोतरी देखने देखने को मिल रही है, बुधवार को मुंबई में कोरोना वायरस के 852 नए मामले सामने आए, मंगलवार को सामने आए 476 केसों की तुलना में पिछले 24 घंटों में मामलों की संख्या लगभग 79 प्रतिशत (376) बढ़ी है.
शहर में एक जुलाई के बाद कोरोना वायरस के मामलों में बड़ी उछाल देख रहा था, शहर में 1 जुलाई को 978 मामले सामने आए थे और दो मरीजों की मौत हुई थी. हालांकि, इसके बाद मामलों में धीरे-धीरे कमी देखने को मिली थी लेकिन अब एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं.

देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोजाना कोरोना के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है। देश में आज कोरोना के 16,047 नए मामले सामने आए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 19,539 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। बता दें कि बीते दिन कोरोना से 54 लोगों की मौत भी हुई है।

देश में आज 16,047 मामले

बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, देश में आज कोरोना के 16,047 नए मामले सामने आए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 19,539 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में अब कोरोना के सक्रिय मामले 1,28,261 पहुंच गए हैं। वहीं संक्रमण दर 4.94 प्रतिशत है।

बढ़ रहे कोरोना के मामले

वहीं कल यानी मंगलवार के मुकाबले संक्रमितों की संख्या पर नजर डाले तो कल यानी 9 अगस्त को देश में संक्रमितों के 12,751 मामले आए थे. उससे एक दिन पहले यानी आठ अगस्त को 16167 नए मामले दर्ज किए गए थे. सात अगस्त 18,738 नए मामले, 6 अगस्त 19,406 नए मामले, 4 अगस्त को 19,893 नए मामले और 3 अगस्त को 17,135 नए मामले दर्ज किए गए हैं.

 

बिहार: 8वीं बार मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव ने ली उपमुख्यमंत्री पद की शपथ

Advertisement