मुंबई. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में मॉनसून के मौसम का कहर जारी है. भारी बारिश के चलते शहर में जगह-जगह जल भराव की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है. सड़कों पर लंबा जाम लगा हुआ है. पूरे शहर में ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ चुकी है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. बता दें कि सोमवार सुबह तेज बारिश की वजह से छत्रपति शिवाजी महाराज अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट की सेवाएं बंद कर दी गईं थीं.
मुंबई में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से शहर के किंग्सर्कल, सायन, लोअर परेल, कांदीवली, मलाड़ समेत कई इलाकों में पानी जमा होना शुरू हो गया जिससे लोगों का घर से बाहर आना-जाना बिल्कुल बंद हो गया है. मौसम विभाग की मानें तो सोमवार शाम मुंबई में तेज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने कहा था कि मुंबई के आसमान में काले बादलों का डेरा रहेगा, जिससे थोड़े-थोड़े समय में बारिश होती रहेगी. वहीं मौसम विभाग ने कई इलाकों में भारी बारिश का भी अनुमान जताया है.
Mumbai Rains Weather Forecast Live Updates-
सुबह 10 बजे- मुंबई में 2 बच्चों की डूबने से हुई मौत
शाम 4.30 बजे– मुंबई में भारी बारिश के बाद शहर की व्यवस्थाएं अस्त-व्यस्त हो गई हैं. सोशल मीडिया पर मुंबई की तेज बारिश को लेकर मीम्स बनने भी शुरू हो गए हैं, वहीं काफी लोग जलभराव से पैदा हो रही परेशानियों को वीडियो भी शेयर कर रहे हैं.
शाम 4.00 बजे– मुंबई में भारी बारिश के चलते जलभराव की बड़ी समस्या पैदा हो गई हैं. इस बीच मुंबई के दहिसर इलाके में पड़ने वाली सड़कों के विजुअल सामने आए हैं. सड़कों पर जलभराव से गाड़िया चालकों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
दोपहर 3.00 बजे– मुंबई में आने वाले कुछ दिनों में मॉनसून का कहर जारी रहने वाला है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए 9 और 10 जुलाई को मुंबई के पालघर, ठाणे, रायगढ़ समेत कई जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान जताया है.
Sam Konstas: 19 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर सैम कोंस्टस ने भारत के खिलाफ डेब्यू पारी में…
राशा थडानी की डेब्यू फिल्म 'आजाद' में अजय देवगन अहम भूमिका में नजर आने वाले…
प्रशांत किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारी कोशिश है कि हम ये मामला…
SA vs PAK Test Series: दक्षिण अफ्रीका ने केपटाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट में…
भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल, माता सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका…
मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के इस फैसले पर भारत में लोगों के…