Advertisement

मुंबई में भारी बारिश से अस्त-व्यस्त जनजीवन, ट्रेन और बस सेवा बाधित

मुंबई, मुंबई और उसके आस-पास के इलाकों में मंगलवार को भी भारी बारिश जारी है, जिसके चलते रेलवे ट्रैक सहित कई जगहों पर जलभराव हो गया. बारिश के चलते शहर का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सड़कों पर वाहनों और रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही धीमी हो गई है, वहीं मौसम विभाग ने अगले […]

Advertisement
मुंबई में भारी बारिश से अस्त-व्यस्त जनजीवन, ट्रेन और बस सेवा बाधित
  • July 5, 2022 7:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई, मुंबई और उसके आस-पास के इलाकों में मंगलवार को भी भारी बारिश जारी है, जिसके चलते रेलवे ट्रैक सहित कई जगहों पर जलभराव हो गया. बारिश के चलते शहर का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सड़कों पर वाहनों और रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही धीमी हो गई है, वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में मुंबई और उसके आस-पास के इलाकों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. बारिश के चलते शहर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

मुंबई की लाइफ लाइन बाधित

मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिणी मुंबई में मंगलवार सुबह आठ बजे भीषण बारिश हुई. बृहन्मुंबई नगर निगम के अधिकारियों ने कहा कि मंगलवार को सुबह 8 बजे से 11.30 बजे के बीच, दक्षिणी मुंबई में औसतन 41 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि पूर्वी और पश्चिमी उपनगरों में 85 मिमी और 55 मिमी बारिश हुई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई की लाइफ लाइन मानी जाने वाली लोकल ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं.

मुंबई में 5 दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट

मुंबई में भारी बारिश के चलते अगले पांच दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक 7 और 8 जुलाई को छिटपुट स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है. डीडीजीएम क्षेत्रीय मेट्रोलॉजिकल सेंटर, मुंबई के डॉ. जयंत सरकार ने बताया कि मॉनसून पूरे महाराष्ट्र में विशेष रूप से कोंकण क्षेत्रों में सक्रिय है. मौसम विभाग के मुताबिक, मॉनसून सामान्य स्थिति से थोड़ा दक्षिण में है, लेकिन इस वजह से अगले 5 दिनों तक पूरे महाराष्ट्र में भारी बारिश हो सकती है. कुछ हिस्सों में कोंकण में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है जबकि कोल्हापुर सतारा जिलों में अत्यधिक बारिश की संभावना है. ये दोनों जिले अगले चार दिनों के लिए रेड अलर्ट पर हैं, वहीं इन दोनों जिलों के अलावा पालघर को 8 जुलाई को रेड अलर्ट पर रखा गया है.

 

पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक, हेलीकाप्टर के उड़ान भरते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने छोड़े काले गुब्बारे

Advertisement