Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मुंबई बारिश: आज फिर कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

मुंबई बारिश: आज फिर कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

  मुंबई। महाराष्ट्र के मुंबई में पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही थी. मगर हफ्ते आखिरी दिन बरसात ने शहर के लोगों को थोड़ी राहत दी. गौरतलब है कि पिछले दो हफ्तों के बीच बारिश के कारण से शहर को पेयजल की आपूर्ति करने वाली 7 झीलों के जलस्तर में काफी बढ़ोतरी हुई […]

Advertisement
मुंबई बारिश
  • July 18, 2022 10:42 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

 

मुंबई। महाराष्ट्र के मुंबई में पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही थी. मगर हफ्ते आखिरी दिन बरसात ने शहर के लोगों को थोड़ी राहत दी. गौरतलब है कि पिछले दो हफ्तों के बीच बारिश के कारण से शहर को पेयजल की आपूर्ति करने वाली 7 झीलों के जलस्तर में काफी बढ़ोतरी हुई हैं. झील का स्तर अब आवश्यक मात्रा का 82% हो गया है और तीन झीलें जल स्तर से उपर से बह रही हैं.

मुंबई में आज भारी बारिश के आसार

बता दें कि मुंबई में बीते दिन यानी रविवार को ज्यादा बारिश दर्ज नहीं की गई. हालांकि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार के लिए शहर में येलो अलर्ट जारी किया है. जिससे पता चलता है कि आज मुंबई के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश होने का अनुमान है.

जुलाई की औसत बारिश हुई पूरी

गौरतलब है कि मुंबई में पिछलें कई दिनों हो रही भारी बारिश ने ये तय कर दिया है कि शहर के लिए जुलाई का औसत 855 मिमी पूरा हो गया है. मौसम विभाग कोलाबा और सांताक्रूज वेधशाला द्वारा दर्ज की गई कुल वर्षा अब क्रमशः 1,204 मिमी और 1,427 मिमी है, जो दोनों वेधशालाओं के लिए सामान्य से ऊपर है।

मुंबई में पेयजल झीलों का जलभंडार बढ़ा

दरअसल, मुंबई में रविवार को पानी की सप्लाई करने वाली सात झीलों में क्युमुलेटिव स्टॉक 11.88 लाख मिलियन लीटर (82%) था. वहीं शहर में पूर्ण रूप से पानी की आपूर्ति होती रही है. इसके लिए 1 अक्टूबर तक झीलों में 14.47 लाख मिलियन लीटर पानी होना जरूरी है. बता दें कि इस साल शहर को पेयजल की सप्लाई करने वाली सात झीलों में कुल जल भंडार पिछले दो वर्षों की तुलना में अधिक है. 2021 में, कुल पानी का स्टॉक 2.26 लाख मिलियन लीटर या आवश्यक मात्रा का सिर्फ 18% था, जबकि 2020 में यह 26% था.

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण

Advertisement