मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से एक शर्मनाक मामला सामने आया है जहां एक जूनियर कॉलेज के प्रोफेसर ने अपनी एक स्टूडेंट से किस मांग लिया. इस मामले में 17 वर्षीय लड़की का आरोप है कि प्रोफेसर ने चुंबन की मांग परीक्षा में अच्छे नंबर लाने के एवज में की है. जब छात्रा ने अपने परिजनों से आपबीती सुनाई तो उनके होश उड़ गए. छात्रा के परिजनों ने पुलिस से इस संबंध में शिकायत की. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर 35 वर्षीय आरोपी प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना बीते 8 मार्च को हुई लेकिन शनिवार को इसकी सूचना दी गई. पीड़ित छात्रा घाटकोपर इलाके में स्थित एक जूनियर कॉलेज में कॉमर्स की पढ़ाई कर रही है. दरअसल किसी विषय में नंबर कम आने की वजह से आरोपी प्रोफेसर ने छात्रा को लालच दिया कि अगर वह उसे किस देगी तो परीक्षा में अच्छे नंबर मिल जाएंगे. प्रोफेसर की इस शर्मनाक हरकत से छात्रा डिप्रेशन में आ गई और उसका व्यवहार बदला-बदला रहने लगा.
परिजनों के पूछने पर पीड़िता ने आपबीती सुना दी. इस पूरे मामले को जानकर परिजनों के होश उड़ गए. उन्होंने इस संबंध तुरंत स्थानीय पुलिस से संपर्क किया. वहीं सोशल मीडिया पर अभियान भी शुरू किया. जिसके पीड़ित परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी के खिलाफ आईपीसी और पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. मामले की जांच चल रही है.
भोपाल: फेसबुक पर शिक्षकों को कहा देश विरोधी, कॉलेज से निकाली गई छात्रा
बिहार: मंदिर से लौट रही छात्रा को दो बदमाशों ने बनाया एसिड अटैक का शिकार
दिल्ली में 2 ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने एक शख्स की बर्बरता से पिटाई, Video वायरल
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…
wow momo ceo सागर दरयानी का कहना है कि इन कंपनियों की रणनीति की वजह…
दूसरे ग्रहों पर जीवन ढूंढना विज्ञान के लिए एक बड़ी चुनौती है। संभव है कि…
धामी सरकार 1 जनवरी 2025 से राज्य में यूसीसी लागू करेगी। हालांकि, निकाय चुनावों को…