मुंबई: देश में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को बढ़ावा देने के लिए मुंबई पुलिस ने महिला अफसरों को तोहफा देते हुए एक अनोखी पहल शुरू की है. दरअसल अब मुंबई पुलिस मां बनने वाली सभी महिला अफसरों को बेटी के जन्म होने पर 5 हजार रूपए देगी. महाराष्ट्र के डीजीपी सतीश माथुर ने इस पहल की घोषणा की है. इसके साथ ही मुंबई पुलिस गर्भवती महिला पुलिस अफसरों को विशेष भत्ता भी प्रदान करेगी ताकि पर्याप्त पोषण मिल सके. इस सेवा का लाभ उठाने के लिए महिला अफसरों को डिलिवरी होने से पहले आवेदन करना होगा.
गौरतलब है कि मुंबई पुलिस अक्सर अपने अनोखे कामों के लिए चर्चा में बनी रहती है. जिसके बाद पुलिस के द्रारा शुरू की जा रही इस अनोखी पहल की जमकर तारीफ की जा रही है. महाराष्ट्र के डीजीपी सतीश माथुर ने ‘समृद्ध बालिका अनुदान योजना’ की शुरूआत करने की आधिकारिक घोषणा की है. डीजीपी सतीश माथुर ने बताया कि यह योजना केवल उन महिला अफसरों के लिए होगी जिनकी पहली संतान बेटी होगी.
वहीं गर्भवती महिला पुलिस अफसरों को भी पर्याप्त पोषण मिले इस वजह से उन्हें भी विभाग विशेष भत्ता दिया जाएगा. बता दें कि इस सेवा का लाभ उठाने के लिए महिला अफसरों को डिलिवरी होने से पहले आवेदन करना होगा. इसके साथ ही उन्हें नागपाड़ा पुलिस स्टेशन से पहली बार मां बनने का सर्टिफिकेट भी आवेदन पत्र के साथ देना होगा. इसके बाद ही उन्हें इस योजना का लाभ मिल पाएगा. फिलहाल मुंबई पुलिस के इस अनोखी पहल को जमकर सराहा जा रहा है.
ठेकेदार ने सार्वजनिक शौचालय में अश्लील मैसेज के साथ लिखा महिला सिविल इंजिनियर का फोन नंबर, गिरफ्तार
पत्नी का था किसी और से संबंध!, पति से हुआ झगड़ा तो ले ली जान
एल्कॉन स्कूल छात्रा स्यूसाइड मामला: स्कूल के बाहर अभिभावकों का प्रदर्शन, पिता ने की CBI जांच की मांग
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…
साक्षी महाराज ने मंच से कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि भारत भूमि पर पैदा…
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…
विरोध मार्च को देखते हुए केजरीवाल के घर के बाहर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी…