मुंबईः मुंबई पुलिस अपराधियों से निपटने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है. मुंबई पुलिस अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से समय-समय पर लोगों को सकारात्मक संदेश भी देती रहती है. सोमवार को मुंबई पुलिस ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘अगर आप हमारे द्वारा चालान काटे जाने के समय हमसे प्यार नहीं करते तो आप अपने मुश्किल समय में हमें डिजर्व नहीं करते.’
दरअसल मुंबई पुलिस द्वारा ट्वीट की गई इस फोटो में एक ओर एक पुलिसकर्मी पास ही खड़े शख्स का चालान काट रहा है तो दूसरी ओर एक पुलिसवाला रेनकोट पहनकर भारी बारिश के बीच भी ड्यूटी कर रहा है. तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, ‘अगर आप हमें इस तरह काम करते हुए प्यार नहीं करते तो आप इस लायक नहीं हैं कि हम भारी बारिश के बीच आपके लिए ड्यूटी करें.’ हालांकि लोगों से सहयोग की अपील करते हुए यह बात कही गई है.
मुंबई पुलिस का यह ट्वीट काफी वायरल हो रहा है. लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोगों ने इसे मनोरंजक बताया तो कुछ लोग मुंबई पुलिस को धन्यवाद दे रहे हैं. सीए राकेश कपूर ने मुंबई पुलिस के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मुंबई में रहने की वजह से मैं आप पर गर्व करता हूं. आप लोग हमारी मुंबई को सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाए रखते हो. आप सबसे बेहतर हो.’ एक अन्य यूजर लिखते हैं कि आज मैंने ट्विटर पर सबसे बेहतर चीज (मुंबई पुलिस का ट्वीट) देखी है. कई लोग इसे बनाने वाले शख्स की तारीफ कर रहे हैं. नीचे देखें, कुछ ऐसे ही मजेदार रिएक्शन.
कासगंज में दलित युवक की बारात चढ़ाने के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया नया रूट
समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने दिल्ली विधानसभा चुनाव पर कहा कि यह देश…
मंदिर मस्जिद विवाद को लेकर गुरु स्वामी रामदेव ने बड़ा बयान दिया है. मथुरा में…
पवन खेड़ा ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव…
भारत फरवरी में एयरो-इंडिया 2025 प्रदर्शनी की मेजबानी करने की तैयारी कर रहा है, ऐसे…
दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को समर्थन देने को लेकर शिवसेना-यूबीटी सांसद अनिल देसाई…
यूपी में स्थित राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ…