Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • महाराष्ट्रः मुंबई पुलिस का ये ट्वीट हो रहा वायरल, ट्विटर पर लोगों ने किया ‘सैल्यूट’

महाराष्ट्रः मुंबई पुलिस का ये ट्वीट हो रहा वायरल, ट्विटर पर लोगों ने किया ‘सैल्यूट’

मुंबई पुलिस ने जनता का साथ पाने की अपील करते हुए अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया है, जो काफी वायरल हो रहा है. दरअसल मुंबई पुलिस अपने ट्विटर अकाउंट से समय-समय पर लोगों को कानून का पालन करने के साथ-साथ सोशल मैसेज भी देती रहती है. सोमवार को किए गए ट्वीट में मुंबई पुलिस ने एक फोटो को शेयर करते हुए लिखा, 'अगर आप हमें इस तरह काम करते हुए प्यार नहीं करते तो आप इस लायक नहीं हैं कि हम भारी बारिश के बीच आपके लिए ड्यूटी करें.'

Advertisement
Mumbai Police Twitter
  • April 9, 2018 4:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबईः मुंबई पुलिस अपराधियों से निपटने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है. मुंबई पुलिस अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से समय-समय पर लोगों को सकारात्मक संदेश भी देती रहती है. सोमवार को मुंबई पुलिस ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘अगर आप हमारे द्वारा चालान काटे जाने के समय हमसे प्यार नहीं करते तो आप अपने मुश्किल समय में हमें डिजर्व नहीं करते.’

दरअसल मुंबई पुलिस द्वारा ट्वीट की गई इस फोटो में एक ओर एक पुलिसकर्मी पास ही खड़े शख्स का चालान काट रहा है तो दूसरी ओर एक पुलिसवाला रेनकोट पहनकर भारी बारिश के बीच भी ड्यूटी कर रहा है. तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, ‘अगर आप हमें इस तरह काम करते हुए प्यार नहीं करते तो आप इस लायक नहीं हैं कि हम भारी बारिश के बीच आपके लिए ड्यूटी करें.’ हालांकि लोगों से सहयोग की अपील करते हुए यह बात कही गई है.

मुंबई पुलिस का यह ट्वीट काफी वायरल हो रहा है. लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोगों ने इसे मनोरंजक बताया तो कुछ लोग मुंबई पुलिस को धन्यवाद दे रहे हैं. सीए राकेश कपूर ने मुंबई पुलिस के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मुंबई में रहने की वजह से मैं आप पर गर्व करता हूं. आप लोग हमारी मुंबई को सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाए रखते हो. आप सबसे बेहतर हो.’ एक अन्य यूजर लिखते हैं कि आज मैंने ट्विटर पर सबसे बेहतर चीज (मुंबई पुलिस का ट्वीट) देखी है. कई लोग इसे बनाने वाले शख्स की तारीफ कर रहे हैं. नीचे देखें, कुछ ऐसे ही मजेदार रिएक्शन.

https://twitter.com/daegudorkss/status/983243274214412288

https://twitter.com/aadiizhere/status/983216707387850752

https://twitter.com/devsharma277/status/983205153946808320

https://twitter.com/_BeingDesi_/status/983212105330409472

कासगंज में दलित युवक की बारात चढ़ाने के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया नया रूट

Tags

Advertisement