नई दिल्ली : नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) फोन टैपिंग मामले में शनिवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त संजय पांडे को गिरफ्तार किया है. बता दें, पहले संजय पांडे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में थे. अब दिल्ली कोर्ट ने पांडे को 4 दिन के लिए सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है. दिल्ली कोर्ट ने आदेश देते हुए कहा कि सीबीआई के पास इस जांच को आगे बढ़ाने के लिए पर्याप्त आधार है.
19 जुलाई को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडेय को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसअई) फोन टैपिंग मामले में ED की रिमांड पर भेजा था. दरअसल मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले को लेकर स्टॉक एक्सचेंज कर्मचारियों की कथित और अवैध फोन टैपिंग करने और उनकी जासूसी करने के मामले में संजय पांडे को ED ने गिरफ्तार किया था. संजय पांडे को इस मामले के अलावा भी कई अन्य मामलों में आर आरोपी बनाया गया है. ED अधिकारीयों द्वारा 19 जुलाई को की गई पूछताछ के बाद संजय पांडे को गिरफ्तार किया गया था.
मालूम हो मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर संजय पांडेय साल 2001 में ही अपनी पुलिस सेवा से इस्तीफा दे चुके थे. हालांकि उनका इस्तीफ़ा स्वीकार नहीं किया गया था. जिसके बाद उन्होंने अपनी एक आईटी ऑडिट कंपनी की शुरुआत की थी. जिसके कुछ समय बाद ही उन्होंने एक बार फिर पुलिस विभाग को अपनी सेवाएं दी और अपनी कंपनी का निदेशक अपने बेटे को बना दिया. साल 2010 से 2015 के बीच मनी लॉन्ड्रिंग किए जाने के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय ने उनसे पूछताछ की थी. अब मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर संजय पांडेय को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है.
इस समय सीबीआई 100 करोड़ वसूली मामले में संजय के साथ-साथ परमबीर सिंह से भी पूछताछ कर रही है. बता दें, परमबीर सिंह भी संजय की ही तरह मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर रहे हैं. उन्होंने महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर पुलिस अधिकारियों का इस्तेमाल करने और 100 करोड़ की वसूली करने का आरोप लगाया था.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
इन दिनों पूरा देश ठंड की चपेट में है. सर्द हवाओं से टेम्प्रेचर में गिरावट…
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में भीषण सड़क हादसा होने की खबर है। इस हादसे में…
तबला वादक और भारतीय संगीत की शान उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह हो गया…
आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद खास साबित हो सकता है। ज्योतिषीय गणना…
मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में निधन…
नेतन्याहू ने कहा, "शनिवार को मेरी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बेहद दोस्ताना…