Phone Taping : दिल्ली कोर्ट ने मुंबई पूर्व सीपी संजय पांडे को 4 दिन की CBI रिमांड पर भेजा

नई दिल्ली : नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) फोन टैपिंग मामले में शनिवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त संजय पांडे को गिरफ्तार किया है. बता दें, पहले संजय पांडे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में थे. अब दिल्ली कोर्ट ने पांडे को 4 दिन के लिए सीबीआई रिमांड पर भेज […]

Advertisement
Phone Taping : दिल्ली कोर्ट ने मुंबई पूर्व सीपी संजय पांडे को 4 दिन की CBI रिमांड पर भेजा

Riya Kumari

  • September 24, 2022 7:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) फोन टैपिंग मामले में शनिवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त संजय पांडे को गिरफ्तार किया है. बता दें, पहले संजय पांडे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में थे. अब दिल्ली कोर्ट ने पांडे को 4 दिन के लिए सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है. दिल्ली कोर्ट ने आदेश देते हुए कहा कि सीबीआई के पास इस जांच को आगे बढ़ाने के लिए पर्याप्त आधार है.

ईडी की हिरासत में थे संजय

19 जुलाई को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडेय को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसअई) फोन टैपिंग मामले में ED की रिमांड पर भेजा था. दरअसल मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले को लेकर स्टॉक एक्सचेंज कर्मचारियों की कथित और अवैध फोन टैपिंग करने और उनकी जासूसी करने के मामले में संजय पांडे को ED ने गिरफ्तार किया था. संजय पांडे को इस मामले के अलावा भी कई अन्य मामलों में आर आरोपी बनाया गया है. ED अधिकारीयों द्वारा 19 जुलाई को की गई पूछताछ के बाद संजय पांडे को गिरफ्तार किया गया था.

2001 में दिया था इस्तीफा

मालूम हो मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर संजय पांडेय साल 2001 में ही अपनी पुलिस सेवा से इस्तीफा दे चुके थे. हालांकि उनका इस्तीफ़ा स्वीकार नहीं किया गया था. जिसके बाद उन्होंने अपनी एक आईटी ऑडिट कंपनी की शुरुआत की थी. जिसके कुछ समय बाद ही उन्होंने एक बार फिर पुलिस विभाग को अपनी सेवाएं दी और अपनी कंपनी का निदेशक अपने बेटे को बना दिया. साल 2010 से 2015 के बीच मनी लॉन्ड्रिंग किए जाने के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय ने उनसे पूछताछ की थी. अब मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर संजय पांडेय को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है.

इस समय सीबीआई 100 करोड़ वसूली मामले में संजय के साथ-साथ परमबीर सिंह से भी पूछताछ कर रही है. बता दें, परमबीर सिंह भी संजय की ही तरह मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर रहे हैं. उन्होंने महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर पुलिस अधिकारियों का इस्तेमाल करने और 100 करोड़ की वसूली करने का आरोप लगाया था.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement