मुंबई. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई एक बार फिर सुर्ख़ियों में बनी हुई है. दरअसल, मुंबई की आरे कॉलोनी में इस समय तेंदुए का दहशत है. यहाँ दिवाली की रात को एक 16 महीने की बच्ची को तेंदुए ने हमले में मार दिया, ये बच्ची अपनी मां के साथ मंदिर जा रही थी, इसी दौरान जंगल में घंटों से घात लगाए बैठे भूखे तेंदुए ने उसपर झपट्टा मार दिया. बच्ची का नाम इतिका अखिलेश बताया जा रहा है. तेंदुए ने जब बच्ची पर हमला किया तो लोगों ने चीख-पुकार करनी शुरू कर दी जिसके चलते तेंदुआ वहां से भाग गया, लेकिन बच्ची बुरी तरह घायल हो गई, जिसके बाद आनन-फानन में उसे सेवन हिल्स अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.
ये बच्ची अपने परिवार के साथ आरे कॉलोनी के यूनिट नंबर- 15 में रहती थी, तेंदुए के इस हमले में बच्ची की गर्दन पर कई गंभीर चोटें भी आई हैं जिसके चलते उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. बता दें आरे कॉलोनी संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान के पास स्थित एक हरित पट्टी है और तेंदुए का आरे में आना-जाना कोई आम बात नहीं है, इससे पहले भी 4 अक्टूबर को एक चार साल के बच्चे हिमांशु यादव पर तेंदुए ने आत्मघाती हमला किया था, उस समय वह बच्चा अपने पिता के साथ गरबा कार्यक्रम देखने जा रहा था. हालांकि, बच्चा तेंदुए के वार से बच गया था, इस हमले के बाद वन विभाग ने कहा था कि तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाएगा.
मुंबई महानगर क्षेत्र में संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान में लगभग 28 तेंदुए बताए जा रहे हैं, जो संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान के गोरेगांव, ठाणे, बोरीवली, मुलुंड क्षेत्र के अंदर जंगल में विचरते हैं और खाने की तलाश में बाहर निकलते हैं इस दौरान वो अपनी भूख शांत करने के लिए लोगों और जानवरों को निशाना बनाते हैं.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने ग्रहण किया कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार, अब चुनौतियों के अंबार से होगा सामना
Sitrang Effect : असम में सितरंग बना आफत, हजार से ज्यादा लोग प्रभावित, फसलें जलमग्न, मकान क्षतिग्रस्त
आज सूर्य के धनु राशि में गोचर होने से उभयचरी योग बन रहा है. व्यवसाय…
इस बैठक में रेडी टू इट पॉपकॉर्न को लेकर नया फरमान आया है. अब मॉल…
भोजपुरी सिनेमा के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव को लेकर अभिनेत्री काजल राघवानी ने सनसनीखेज…
क्रिसमस बेहद करीब है और जर्मनी समेत तमाम देशों में क्रिसमस की तैयारियां जोर-शोर से…
दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों को जल्द ही विदेशी संस्थानों/विश्वविद्यालयों में अपने सेमेस्टर की पढ़ाई पूरी…
जनकपुर ने नेपाल प्रीमियर लीग 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है और पहले…