मुंबई: कोरोना मामले कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं जहां महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना मामलों ने हजार का आंकड़ा पार किया है. बीते 24 घंटों में महाराष्ट्र में कुल 1113 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. इस दौरान 3 कोरोना रोगियों की मौत भी हुई है. अकेले राजधानी मुंबई में कोरोना के 207 नए केस पाए गए हैं और एक मरीज की मौत हुई है. वहीं राज्य में इस समय 6102 सक्रिय कोरोना केस हैं. रिकवरी की बात करें तो पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में 1083 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. महाराष्ट्र में इस दौरान 17131 टेस्ट किए गए.
देश में पिछले 24 घंटे में कोविड (Covid-19) के 12 हजार 591 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कल बुधवार को कोरोना के 10,542 नए मामले दर्ज किए गए थे. इसको मद्देनजर रखते हुए कोविड के नए मामलों में आज बढ़ोतरी दर्ज हुई है. इसी के चलते कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने एक बार फिर से देश की मुश्किले बढ़ा दी है. साथ ही कई राज्यों में मास्क की भी वापसी हो गई है.
बता दें कोरोना वायरस का दैनिक पॉजिटिविटी रेट 5.46 प्रतिशत है. साथ ही साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट लगभग 5.32 तक पहुंच गया है. देश का सक्रिय केसलोड वर्तमान में लगभग 65,286 है. वहीं दूसरी तरफ ठीक होने वाले मरीजों की दर 98.67 प्रतिशत है. जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों में तकरीबन 10,827 मरीज ठीक हुए हैं, जिसके बाद कोविड से कुल ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,42,61,476 तक पहुंच चुकी है. बता दें पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की 574 डोज दी गई. मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटों में 2,30,419 टेस्ट किए गए.
भारत के कई हिस्सों में हर रोज बड़ी संख्या में कोविड (Covid-19) मामले मिल रहे हैं. कल बुधवार (19 अप्रैल) को भी राजधानी दिल्ली, महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों में कोविड के केस में बढ़ोतरी दर्ज की गई. पश्चिम बंगाल में पिछले 2 दिनों में 150 नए कोरोना के मामले दर्ज हुए हैं. कोविड के बढ़ते मामलों के बीच राज्यों की सरकारों ने कई उचित कदम भी उठाने शुरू कर दिए हैं.
जौनपुर फैमिली कोर्ट में अतुल सुभाष बनाम निकिता सिंघानिया मामले में कुछ नई जानकारी सामने…
केंद्र सरकार वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर सभी दलों की सहमति बनाना चाहती है,…
16 दिसंबर को महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फिर से आवाज उठ रही है। कई…
इस समय एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला कुछ ऐसा करती…
डॉक्टर ने डल्लेवाल की सेहत के बारे में बताया कि जांच रिपोर्ट के अनुसार, 'क्रिएटिनिन'…
श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि वो अपने देश की जमीन का इस्तेमाल भारत…