Mumbai bomb blast accused murder: महाराष्ट्र के कोल्हापुर सेंट्रल जेल में कैदियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है। जेल में बंद मकोका और मर्डर के पांच आरोपियों ने मुंबई में 1992-93 में हुए बम धमाके के आरोपी मोहम्मद अली खान को पीट-पीटकर मार दिया है। बताया जा रहा है कि यह घटना तब हुई जब वो नहाने के लिए जेल में बने पानी की टंकी के पास नहाने गया था। टंकी पर मौजूद पांच कैदियों ने झगड़े के दौरान कथित तौर पर मैनहोल के ढक्कन से खान के सिर पर बार-बार हमला किया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई।
जेल में पांच कैदियों में से किसी एक कैदी से मोहम्मद की जेल के भीतर कहा सुनी हुई थी। उस समय तो बात किसी तरह से सुलझ गई, लेकिन सुबह थोड़ी देर बाद ही मोहम्मद अली खान बैरक से निकलकर जेल में बने हौद के पास नहाने गया था। इसी वक्त पांचों अन्य कैदी भी नहाने के लिए हौद पर पहुंचे और उनके बीच दोबारा कहा सुनी शुरू हो गई। पांचों आरोपियों ने उसे पीटना शुरू कर दिया और पास में ही मौजूद मैनहोल के ढक्कन को निकालकर मोहम्मद के सिर पर हमला कर दिया। जिससे वो गंभीर रूप से चोटिल हो गए और तुरंत पर ही गिर गया और जब तक उसे हॉस्पिटल ले जाया जाता तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी।
कोल्हापुर केंद्रीय जेल में इस तरह की यह पहली वारदात नहीं है। इससे पहले फरवरी 2023 में सतपाल सिंह नामक कैदी की दूसरी कैदी ने मर्डर कर द इसके अलावा पिछले कुछ महीनों में जेल से बड़ी तादाद में मोबाइल और नशीला पदार्थ बरामद किए जाने की खबरें सामने आ चुकी हैं।
यह भी पढ़े-
Rajgarh Accident: राजगढ़ में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 15 की मौत
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…