पुलिस ने कहा कि शेख सहित अन्य कांग्रेस नेता अबूपेठ में पीर बाबा दरगाह पर गए थे और जिस वक्त नाव डूबी, वह मलाड लौट रहे थे.
मुंबई. महाराष्ट्र के मलावन के पास शनिवार शाम कांग्रेस विधायक के अलावा 16 कार्यकर्ताओं को ले जा रही नाव डूब गई. पुलिस के मुताबिक सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया, जिसमें एक महिला पुलिस कर्मी भी शामिल है. उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने कहा कि सदस्य अबूपेठ में पीर बाबा दरगाह पर गए थे और जिस वक्त नाव डूबी, वह मलाड लौट रहे थे.
एक वरिष्ठ पुलिस अफसर ने कहा कि स्थानीय मछुआरों ने लोगों को बचाया. इन लोगों को कांदिवली के अॉस्कर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. शेख के अलावा कांग्रेस कॉरपोरेटर विक्रम चौधरी और स्थानीय कांग्रेस नेता विक्रम कपूर भी नाव में मौजूद थे. घटना के बाद कांग्रेस नेता संजय निरुपम पीड़ितों से मिलने पहुंचे. उन्होंने कहा कि सभी लोग सुरक्षित हैं. निरुपम ने कहा कि शेख सहित अन्य लोगों को बचा लिया गया. दो को अस्पताल में भर्ती कराया गया. मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है.
गौरतलब है कि 13 जनवरी को महाराष्ट्र-गुजरात सीमा पर दहानू के पास समुद्र में बच्चों से भरी एक नाव समुद्र में डूब गई थी. हादसा समुद्र तट से 2 नौटिकल मिल (3.70 KM) दूर हुआ था. इस नाव में 40 बच्चे सवार थे. इस हादसे में 2 बच्चों की मौत हो गई थी और 32 को बचा लिया गया था. ये बच्चे के एल पोंडा स्कूल के थे और पिकनिक मनाने आए थे.