मुंबई: बीजेपी नेता सुल्ताना पर दो बदमाशों ने धारदार हथियार से किया हमला, हुई जख्मी

मुंबई। महाराष्ट्र के मुंबई शहर में बीजेपी की नेता सुल्ताना खान पर जान लेवा हमला हुआ है. सुल्ताना खान बीजेपी की अल्पसंख्यक महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष है। रविवार की रात करीब 11 बजे मुंबई से सटे मीरा रोड इलाके में दो अज्ञात लोगों ने सुल्ताना खान पर हमला कर दिया. ये घटना उस वक्त […]

Advertisement
मुंबई: बीजेपी नेता सुल्ताना पर दो बदमाशों ने धारदार हथियार से किया हमला, हुई जख्मी

Mohmmed Suhail Mewati

  • July 18, 2022 12:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई। महाराष्ट्र के मुंबई शहर में बीजेपी की नेता सुल्ताना खान पर जान लेवा हमला हुआ है. सुल्ताना खान बीजेपी की अल्पसंख्यक महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष है। रविवार की रात करीब 11 बजे मुंबई से सटे मीरा रोड इलाके में दो अज्ञात लोगों ने सुल्ताना खान पर हमला कर दिया. ये घटना उस वक्त ही जब वो अपने पति के साथ किसी डॉक्टर से मिलने के लिए जा रही थीं. उसी दौरान मीरा रोड (Mira Road) इलाके में दो बाइक सवार बदमाशों ने हमला कर दिया. सुल्ताना के पति के अनुसार हमला रात 11 बजे करीब हुआ था.

घायल बीजेपी नेता के पति ने बताया कि जब वो डॉक्टर से मिलने के लिए जा रहे थे, तब उसी बीच मीरा रोड इलाके में दो बाइक सवार बदमाशों ने गाड़ी के सामने अपनी बाइक खड़ी कर दी और उसके बाद गाली गलौज करते हुए पत्नी सुल्ताना पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया.

बीजेपी नेता पर धारदार हथियार से हमला

खबरों के मुताबिक मीरा रोड इलाके पास में बीजेपी की अल्पसंख्यक महिला प्रदेश अध्यक्ष सुल्ताना खान पर हमले करने के बाद बाइक सवार बदमाश वहां से भाग गए. इस हमले में बीजेपी नेता घायल हो गई है. हमले के बाद पति ने शोर मचाया तो बाद में आसपास के लोग वहां इकट्टा हुए और फिर पुलिस को बुलाया गया. पुलिस की मदद से घायल बीजेपी नेता सुल्तान खान को नजदीक के इंदिरा गांधी अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया हैं.

अस्पताल में सुल्ताना खान का इलाज जारी

बता दें कि पुलिस ने इंदिरा गांधी अस्पताल पहुंच डॉक्टर से बात की है. पुलिस के मुताबिक घटना के बाद पीड़िता काफी डरी हुई हैं और बयान देने की स्थिति में नहीं हैं. पीड़ित के पति ने पुलिस से कहा कि वो आज अपना बयान दर्ज करवाएंगी. जिसके बाद आगे की कार्रवाही की जाएगी.

कौन थे हमलावर?

वहीं, अगर इंदिरा गांधी अस्पताल के डॉक्टर की मानें तो घायल सुल्ताना के हाथ पर दो ज़ख्म थे, जिस पर 3 स्टिच लगाकर आगे का इलाज किया जा रहा है. हालांकि अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि हमलावर कौन थे और क्यों उन्होंने इस तरह से जानलेवा हमला किया. गौरतलब है कि पीड़िता के पति ने शक ज़ाहिर करते हुए कहा है कि ये उनकी पार्टी का अंदरूनी मामला भी हो सकता है, जिसकी शिकायत सुल्ताना ने लिखित रूप में पार्टी के आला अधिकारियों को की है.

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण

Advertisement