Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Mumbai Accident: मुंबई के बांद्रा में टोल प्लाजा पर खड़ी 6 गाड़ियों से टकराई तेज रफ्तार कार, तीन की मौत

Mumbai Accident: मुंबई के बांद्रा में टोल प्लाजा पर खड़ी 6 गाड़ियों से टकराई तेज रफ्तार कार, तीन की मौत

मुंबई: गुरुवार को मुंबई के बांद्रा में टोल प्लाजा पर एक तेज रफ्तार कार ने 6 गाड़ियों को टक्कर मार दी. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि शुरुआती टक्कर के बाद कार की स्पीड और तेज हो गई और प्लाजा पर खड़ी […]

Advertisement
Mumbai Accident: मुंबई के बांद्रा में टोल प्लाजा पर खड़ी 6 गाड़ियों से टकराई तेज रफ्तार कार, तीन की मौत
  • November 10, 2023 8:06 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: गुरुवार को मुंबई के बांद्रा में टोल प्लाजा पर एक तेज रफ्तार कार ने 6 गाड़ियों को टक्कर मार दी. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि शुरुआती टक्कर के बाद कार की स्पीड और तेज हो गई और प्लाजा पर खड़ी और भी वाहनों से टकरा गई।

रात 10 बजे हुई यह घटना

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह टक्कर गुरुवार की रात 10 बजे बांद्रा में टोल प्लाजा से 100 मीटर पहले हुई है. रात में बांद्रा की तरफ जा रही एक हाई-स्पीड कार शुरुआती टक्कर में कार की स्पीड और तेज हो गई. जिसके चलते कार प्लाजा पर खड़ी और भी वाहनों से टकरा गई. बताया जा रहा है कि इनोवा गाड़ी में ड्राइवर को मिलाकर 7 लोग बैठे थे. इस पूरी घटना में टक्कर मारने वाली इनोवा के साथ कुल 6 गाड़ियां हादसे का शिकार हुई हैं।

तीन लोगों की मौत

इसमें 9 लोग घायल हो गए जिनमें से तीन लोगों की मौत हो गई है. मरने वाले में दो महिलाएं और एक पुरुष हैं. बाकी 6 लोगों का उपचार चल रहा है जिनमें से दो की हालत सीरीयस है. बेहतर इलाज के लिए दोनों को लीलावती अस्पताल में रेफर किया गया है. बाकियों का उपचार भाभा हॉस्पिटल में चल रहा है. वहीं पुलिस का कहना है कि यह घटना गंभीर है और इस पर कार्रवाई की जाएगी।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement