नई दिल्ली/लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं। इससे पहले केशव प्रसाद मौर्य और अखिलेश यादव के बीच सियासी उठापटक देखने को मिल रही है। हाल ही में केशव प्रसाद मौर्य ने अचानक से पलटी मारते हुए सीएम योगी को देश का सबसे बेस्ट सीएम बताया। इसके बाद अखिलेश यादव ने उनपर निशाना साधा। अब केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश को गांधी परिवार का नौकर बता दिया है।
केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है कि धरती पुत्र मुलायम सिंह जी ने अपने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उनके गुजरने के बाद उनका पुत्र अखिलेश यादव गांधी परिवार का दरबारी बन जायेगा। इससे उनका समाज भी आहत है कि नेताजी का बेटा किसी और की चाकरी करे। बता दें कि इससे पहले भी केशव ने लालू और मुलायम परिवार को निशाने पर लेते हुए कहा था कि कांग्रेस को कभी जड़ से उखाड़ने का दम भरने वाले ये दोनों आज खुद ही कांग्रेस के बैसाखी बन चुके हैं। दोनों परिवार कथित गांधी परिवार के पिछलग्गू बने हुए हैं।
इससे पूर्व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य पर तंज कसते हुए कहा था कि कोई ‘उप’ डबल हार के ‘उपहार’ के बाद भी डबल इंजन का प्रशंसा-प्रमाणपत्र बांट रहे हैं। अगर माननीय सही काम कर रहे होते तो दो ‘उप मुख्यमंत्री’ की क्या ज़रूरत पड़ती। इसका मतलब या तो वो सही काम नहीं कर रहे हैं या फिर बाकी दो बेकाम हैं, नाकाम हैं, और उनका काम दरबारी चारण की तरह करना बस स्तुतिगान है।
क्या है UPSC लेटरल एंट्री सिस्टम और कब हुई थी शुरुआत? जानें आसान भाषा में सब कुछ
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…