October 30, 2024
Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मुलायम ने सरयू को खून से लाल कर दिया! अयोध्या न आएं अखिलेश के सांसद वरना…
मुलायम ने सरयू को खून से लाल कर दिया! अयोध्या न आएं अखिलेश के सांसद वरना…

मुलायम ने सरयू को खून से लाल कर दिया! अयोध्या न आएं अखिलेश के सांसद वरना…

  • WRITTEN BY: Pooja Thakur
  • LAST UPDATED : October 30, 2024, 4:27 pm IST
  • Google News

लखनऊ। प्रभु राम के स्वागत के लिए अयोध्या में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। पूरे नगरी में दिवाली की धूम है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह उनकी पहली दिवाली है, ऐसे में दीपोत्सव की हर तरफ चर्चा हो रही है। इसी बीच अयोध्या के संत समाज में अखिलेश यादव को चेतावनी दी है। संतों ने अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद को लपेटे में लिया है।

सपा पर भड़के संत समाज

दरअसल सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने राम की पौड़ी पर होने वाले दीपोत्सव कार्यक्रम से खुद को दूर रखा है। संत समाज उस पर भड़क गए हैं। संतों का कहना है कि खुद को अयोध्या का राजा बताने वाले अवधेश प्रसाद इस वक़्त कहाँ हैं? संतों का कहना है कि जिस दीपोत्सव की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। वहाँ के सांसद का इससे कोई लेना देना नहीं है। योगी सरकार अयोध्या में दीपोत्सव का नया रिकॉर्ड बनाने जा रही है तो सपा के सांसद गायब हैं।

अपशकुन हो जाएगा

महंत स्वामी करपात्री महाराज ने अवधेश प्रसाद को धमकाया है। उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि यहां आने कि उन्हें कोई जरूरत नहीं है। जो राम का विरोधी है वो यहां आएगा तो अपशकुन हो जायेगा। पूरे भारत का राजा राम हैं। जिस पार्टी ने कारसेवकों पर गोली चलाई हो, सरयू नदी को खून से लाल कर दिया हो, ऐसे पार्टी के लोग दीपोत्सव में बिल्कुल न आए। देवेशाचार्य महराज जी ने कहा कि अयोध्या के सांसद राम विरोधी हैं, उन्होंने अब तक दर्शन भी नहीं किया है।

 

वीर शिवाजी के महाराष्ट्र्र में हिंदुओं के दीये जलाने पर रोक, दिवाली पर तो मुसलमानों ने तांडव कर दिया

 

 

 

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन