लखनऊ. Mulayam Singh Yadav last rites: समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का कुछ ही देर में अंतिम संस्कार होने वाला है. उनके पार्थिव शरीर को सुबह 10 बजे से अंतिम दर्शन के लिए सैफई मेला ग्राउंड के पंडाल में रखा गया है, यहाँ भारी संख्या में लोग […]
लखनऊ. Mulayam Singh Yadav last rites: समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का कुछ ही देर में अंतिम संस्कार होने वाला है. उनके पार्थिव शरीर को सुबह 10 बजे से अंतिम दर्शन के लिए सैफई मेला ग्राउंड के पंडाल में रखा गया है, यहाँ भारी संख्या में लोग नेताजी को अंतिम विदाई देने के लिए पहुंचे हैं. सैफई में नेताजी के अंतिम संस्कार के लिए प्रशासन और मुलायम सिंह यादव के परिवार ने पूरी तैयारियां भी कर ली हैं.
अंतिम संस्कार के लिए मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर महोत्सव मंच से निकाला गया और अंतिम संस्कार की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है.
बता दें, मुलायम सिंह यादव के अंतिम सफर में पहुंचे योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि मुलायम सिंह सिर्फ उत्तर प्रदेश तक ही समिति नहीं थे. वे हर समाज को साथ लेकर चले हैं, इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आज से करीब 20-22 साल पहले नेताजी ने पतंजलि योग पीठ का शिलान्यास किया था. भारी बारिश के बाद भी वह शिलान्यास करने पहुंचे थे, रामदेव ने बताया कि भ्रष्टाचार जैसे तमाम आंदोलन में नेताजी उनका साथ देते थे.
मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन के लिए दिग्गज हस्तियां सैफई पहुंच रहे हैं. फिलहाल अभी तक आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, महाराष्ट्र बीजेपी नेता किरीट सोमैया, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार, उनकी बेटी सुप्रिया सुले मेला ग्राउंड पहुंच चुके हैं.
गौरतलब है, मुलायम सिंह यादव का सोमवार को निधन हो गया था. 82 साल की उम्र में उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली थी, ये वही अस्पताल है जहाँ कुछ महीनों पहले उनकी पत्नी साधना गुप्ता की मौत हो गई थी.
दो मौकों पर पीएम बनने से चूक गए मुलायम सिंह यादव, इन नेताओं ने डाला था अड़ंगा