लखनऊ. समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव को पेट में दर्द की शिकायत के चलते लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां मुलायम सिंह का रूटीन चेकअप कराया जा रहा है. डॉक्टर्स की एक टीम उनका परीक्षण कर रही है. चिकित्सकों के मुताबिक रूटीन चेकअप के लिए उन्हें अस्तपताल में भर्ती कराया गया है.
खबरों के मुताबिक मुलायम सिंह यादव को पेट में दर्द की शिकायत थी. जिसके बाद बुधवार को उन्हें लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में भर्ती कराया गया. इसके बाद चिकित्सकों ने मुलायम सिंह के टेस्ट कराए.
डॉक्टर्स का कहना है कि खतरे की कोई बात नहीं है. उन्हें सिर्फ पेट में दर्द की शिकायत थी इसलिए अस्पताल बुलाया गया है. हालांकि अभी तक यह नहीं बताया गया है कि उन्हें कब तक अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाएगा.
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले भी मुलायम सिंह की तबियत बिगड़ी थी. जिसके बाद उन्हें चार्टर्ड प्लेन के जरिए लखनऊ से दिल्ली लाया गया था. उस दौरान गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में रूटीन चेकअप के लिए भर्ती कराय गया था.
आपको बता दें कि मुलायम सिंह समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. वर्तमान में वे यूपी की मैनपुरी से लोकसभा सांसद हैं. मुलायम के बेटे अखिलेश यादव फिलहाल पार्टी के मुखिया हैं. अखिलेश भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.
तबीयत खराब रहने के चलते मुलायम सिंह यादव फिलहाल सक्रिय राजनीति से दूरी बनाए हुए हैं. हालांकि संसद के विभिन्न सत्र में वे अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं, सभी प्रमुख मुद्दों पर बहस में हिस्सा लेते हैं और अपना पक्ष रखते हैं.
Also Read ये भी पढ़ें-
सपा नेता आजम खान भरी सभा में रोने लगे, कहा- मुझे बकरीचोर, मुर्गीचोर कहा जा रहा
2025 के लिए बाबा वेंगा की सबसे गंभीर भविष्यवाणी यह है कि इस साल से…
आज यानि २४ नवंबर को भी राजधानी दिल्ली के लोनी में AQI 403 रहा. नरेला…
सूर्य का राशियों में गोचर बेहद शुभ रहेगा, जबकि कुछ को सतर्क रहने की सलाह…
स्वरा भास्कर ने अपने पति की इस करारी हार पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। स्वरा…
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…