लखनऊ. वरिष्ठ नेता और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने अपने बेटे और पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि अखिलेश उन्हें दी गई जिम्मेदारी को ठीक से नहीं निभा रहे हैं. ये नाराजगी उन्होंने सपा कार्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान जाहिर की. दरअसल मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव नए साल के मौके पर पार्टी कार्यालय पहुंचे. उन्होंने पार्टी मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. हालांकि इस दौरान मुलायम सिंह अखिलेश यादव से नाराज नजर आए. उन्होंने पहले अखिलेश यादव को कहा कि उन्हें एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. लेकिन वो उस जिम्मेदारी को ठीक से नहीं निभा रहे हैं.
उन्होंने अखिलेश को सलाह देते हुए कहा कि सबसे ज्यादा ध्यान महिलाओं पर दें क्योंकि महिलाएं जब तक रहेंगी तब तक परिवार साथ रहेगा. अगर सारे वोट समाजवादी पार्टी को पड़ जाए तो पार्टी भारी बहुमत से जीतेगी. इसके बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं को अखिलेश के नाम के नारे लगाने पर भी फटकार लगाई. मंच से मुलायम पार्टी कार्यकर्ताओं का संबोधन कर रहे थे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने देश का नेता कैसा हो, अखिलेश यादव जैसा हो के नारे लगाने शुरू कर दिए. इस पर मुलायम सिंह नाराज हो गए. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को डांट लगाते हुए कहा कि जब नेता बोले तो शांति से सुनो. बात अच्छी लगे तो ताली बजाओ.
वहीं इस मंच से अखिलेश यादव ने भी पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने इस मौके पर कहा, ‘जब एक तारीख बदलने से लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं है तो यदि भाजपा सरकार बदल गयी तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्या असर होगा? संकल्प ले कि सरकार बदले. लोकतंत्र में झूठ बोलना, धोखा देना भ्रष्टाचार है. दिल्ली से झूठ चला जो लखनऊ तक पहुंच गया. पूरे देश में झूठ पर झूठ का विस्तार कर दिया. समाजवादी तो विकास के रास्ते पर प्रदेश को ले जा रहे थे, भाजपा ने वे सभी रास्ते बंद कर दिए. शिक्षा-स्वास्थ्य के क्षेत्र में अव्यवस्था है. कर्ज से लदे किसान आत्महत्या कर रहे हैं. कानून-व्यवस्था बर्बाद है. सन 2019 में जनता ने झूठ से मुक्त होने का बड़ा निर्णय ले लिया है.’
राहुल गांधी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है.…
घर में पड़े पुराने फोन को ऐसे कोने में रख के न बनाएं कबाड़। आप…
चार पहिया वाहन चालकों को भी हवा की जहरिलता से बचने का कोई रास्ता नहीं…
स्थानीय लोगों का कहना है कि विकास प्राधिकरण ने बिना कोई नोटिस दिए इन घरों-दुकानों…
अब पुराने फोन को कबाड़ में देने की कोई जरुरत नहीं है। पुराने स्मार्टफोन से…
किंशुक वैद्य और दीक्षा नागपाल आज 22 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले…