Inkhabar logo
Google News
Mukhtar Ansari: मुख्तार अंसारी के परिवार से मिलेंगे अखिलेश यादव, 7 अप्रैल को जाएंगे गाजीपुर

Mukhtar Ansari: मुख्तार अंसारी के परिवार से मिलेंगे अखिलेश यादव, 7 अप्रैल को जाएंगे गाजीपुर

लखनऊ: सपा प्रमुख अखिलेश यादव 7 अप्रैल को मुख्तार अंसारी को श्रद्धांजलि देने के लिए पैतृक आवास यूसुफपुर पहुंचेंगे. इस दौरान मुख्तार अंसारी के परिवार से मिलकर वह शोक संवेदना प्रकट करेंगे. सूत्रों के मुताबिक वह मुख्तार अंसारी के आवास पर 45 मिनट रहेंगे. बता दें कि पूर्व सीएम अखिलेश यादव 7 अप्रैल को 11 बजे लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से प्रस्थान कर 11 बजकर 45 मिनट पर वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. जिसके बाद वह 12 बजे हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर 12 बजकर 30 मिनट पर अष्ट शहीद इंटर कालेज मुहम्मदाबाद में बने हेलीपैड पर पहुंचेंगे।

मुख्तार अंसारी को श्रद्धांजलि देंगे पूर्व सीएम

मुहम्मदाबाद से 12 बजकर 45 मिनट पर प्रस्थान कर 1 बजे यूसुफपुर के शेख टोला स्थित फाटक पर पहुंचकर मुख्तार अंसारी को श्रद्धांजलि देंगे और शोक संवेदना प्रकट करेंगे. इसके बाद 1 बजकर 45 मिनट पर उसके आवास से प्रस्थान कर 2 बजे हेलीपैड पर पहुंचेंगे।

28 मार्च को माफिया मुख्तार की हुई थी मौत

आपको बता दें कि पूर्वांचल में आतंक का दूसरा नाम रहे माफिया मुख्तार अंसारी की 28 मार्च को मौत हो गई. मुख्तार अंसारी बांदा जेल में बंद था और कार्डियक अरेस्ट होने के कारण शाम 8 बजकर 25 मिनट पर रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज लाया गया था. 9 डाक्टरों की टीम ने आइसीयू में उसका उपचार शुरू किया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका, 29 मार्च को माफिया मुख्तार अंसारी को गाजीपुर में उसके पैतृक गांव लाया गया था, जहां उसको सुपुर्द-ए-खाक किया गया।

यह भी पढ़े-

UP Madarsa Board: योगी सरकार ने खत्म की यूपी के सभी मदरसों की मान्यता, जानें अब इनमें पढ़ने वाले छात्रों का क्या होगा?

Tags

akhilesh yadavAkhilesh Yadav Newsghazipurghazipur-stateMukhtar AnsariMukhtar Ansari Deathmukhtar ansari familyMukhtar Ansari homeMukhtar Ansari NewsSamjwadi Part
विज्ञापन