Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • तेजस्वी को गच्चा देंगे मुकेश सहनी! नीतीश के करीबी मंत्री से मिले तो बढ़ी हलचल

तेजस्वी को गच्चा देंगे मुकेश सहनी! नीतीश के करीबी मंत्री से मिले तो बढ़ी हलचल

पटना। बिहार के सियासी गलियारे में फिर से हलचल बढ़ी हुई है। सूबे में इन दिनों इस बात की चर्चा तेज है कि मुकेश सहनी NDA में वापसी कर सकते हैं। भाजपा की तरफ से उन्हें ऑफर मिला है। इसी हलचल के बीच नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाने वाले मंत्री अशोक चौधरी उनसे […]

Advertisement
तेजस्वी को गच्चा देंगे मुकेश सहनी! नीतीश के करीबी मंत्री से मिले तो बढ़ी हलचल
  • August 16, 2024 7:55 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

पटना। बिहार के सियासी गलियारे में फिर से हलचल बढ़ी हुई है। सूबे में इन दिनों इस बात की चर्चा तेज है कि मुकेश सहनी NDA में वापसी कर सकते हैं। भाजपा की तरफ से उन्हें ऑफर मिला है। इसी हलचल के बीच नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाने वाले मंत्री अशोक चौधरी उनसे मिलने पहुंच गए। स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले अशोक चौधरी मुकेश सहनी के आवास पर मिलने पहुंचे थे। अब अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। इधर बीजेपी ने कह दिया है कि आयेंगे तो स्वागत है।

तिरंगे की लगाई डीपी

सवाल उठ रहा है कि इस मुलाकात के पीछे क्या वजह है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही दरभंगा में मुकेश सहनी के पिता की हत्या कर दी गई थी। ऐसे में ये कहा जा रहा है कि घटना के बाद अशोक चौधरी मुकेश सहनी से नहीं मिल पाए थे, इसलिए अब वो संवेदना प्रकट करने गए हैं। हालांकि इस मुलाकात की टाइमिंग जबरदस्त है क्योंकि मुकेश सहनी ने हाल ही में अपने एक्स अकाउंट की प्रोफाइल फोटो चेंज की है।

एनडीए में होगा स्वागत

मालूम हो कि मुकेश सहनी ने एक्स अकाउंट पर अपनी प्रोफाइल फोटो बदलकर तिरंगे की तस्वीर लगाई है। हर घर तिरंगा अभियान भाजपा की तरफ से चलाया जा रहा है। इस वजह से बीजेपी के तमाम नेता अपनी प्रोफाइल फोटो में तिरंगे की तस्वीर लगाए हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी के कहने के बाद मुकेश सहनी ने भी अपनी प्रोफाइल फोटो चेंज कर ली। फिर चर्चा शुरू हो गई कि तेजस्वी को गच्चा देकर क्या मुकेश सहनी एनडीए में वापसी करेंगे? इधर बीजेपी के नेताओं ने भी कहना शुरू कर दिया है कि अगर सहनी एनडीए में आते हैं तो उनका स्वागत किया जाएगा।

बाहुबली अनंत सिंह निकले जेल से बाहर, बड़हिया में पूजा कर जायेंगे लदमा

Advertisement