September 30, 2024
  • होम
  • राज्य
  • मुकेश सहनी ने कर डाली बड़ी तैयारी, नीतीश से लेकर तेजस्वी की लग सकती है वाट!
मुकेश सहनी ने कर डाली बड़ी तैयारी, नीतीश से लेकर तेजस्वी की लग सकती है वाट!

मुकेश सहनी ने कर डाली बड़ी तैयारी, नीतीश से लेकर तेजस्वी की लग सकती है वाट!

  • WRITTEN BY: Zohaib Naseem
  • LAST UPDATED : September 30, 2024, 12:04 pm IST

पटना: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी भी बिहार दौरे पर आने वाले हैं. कार्यक्रमों की घोषणा करते हुए खुद मुकेश सहनी ने कहा कि वह 1 अक्टूबर से बिहार के दौरे पर निकलेंगे, यह दौरा तीन चरणों में होगा. अपनी यात्रा के लिए उन्होंने ‘सरकार बनाओ, अधिकार पाओ’ का नारा दिया है. आपको बता दें कि मुकेश सहनी ने शनिवार को पटना स्थित पार्टी मुख्यालय में बिहार के वीआईपी पार्टी के सभी जिला अध्यक्षों और जिला प्रभारियों के साथ बैठक में यह जानकारी दी.

 

विस्तार से चर्चा की

 

इस बैठक में वीआईपी प्रमुख ने पार्टी की आगामी रणनीति और कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की. इसके बाद आगामी कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया गया। मुकेश सहनी ने कहा कि अगले साल 1 अक्टूबर से 28 फरवरी तक किसी जिले में रात्रि विश्राम होगा. संबंधित जिले में पार्टी नेताओं के साथ बैठक और चर्चा होगी. 11 मार्च को अमर शहीद जुब्बा सहनी के शहादत दिवस पर आईटी सेल पटना में युवाओं के लिए कार्यक्रम आयोजित करेगा. इस कार्यक्रम में युवा भाग लेंगे.

 

आयोजित किये जायेंगे

 

मुकेश सहनी ने कहा कि इसके बाद बिहार के सभी जिलों में जिला सम्मेलन आयोजित किये जायेंगे, जिसमें बूथ से लेकर जिला स्तर तक के कार्यकर्ता भाग लेंगे. यह कार्यक्रम 25 जुलाई तक चलेगा. 25 जुलाई को फूलन देवी के शहादत दिवस पर पटना के बापू सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने आगे कहा कि इसके बाद रथ यात्रा निकाली जायेगी. इस दौरान वह खासतौर पर उन इलाकों में जाएंगे जहां पार्टी ने पिछला चुनाव लड़ा था.

 

यात्रा का दिया नारा

 

मुकेश सहनी ने कहा कि यह यात्रा 2 अक्टूबर तक चलेगी. उन्होंने कहा कि इस यात्रा के तहत नारा होगा ‘सरकार बनाओ, अधिकार पाओ’. सहनी ने कहा कि जिला अध्यक्षों और जिला प्रभारियों की नई सूची जारी की जाएगी. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि पार्टी एक जाति से नहीं चलेगी, सभी जाति के लोग इसमें शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी ने अपनी अलग पहचान बनायी है.

 

ये भी पढ़ें: मस्जिद को तोड़ा जा रहा है, हिंदू-मुस्लमान में भेदभाव, ओवैसी ने सरकार को रगड़ ड़ाला

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन