Advertisement

मुफ्ती ने किए बड़े चुनावी वादे, सिलेंडर लेकर 200 यूनिट बिजली तक मुफ्त

श्रीनगर: महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को अपनी पार्टी पीडीपी का चुनावी घोषणपत्र जारी कर दिया है. उन्होंने सिलेंडर, बिजली बिल, पेंशन को लेकर बड़ा वादा किया है.

Advertisement
मुफ्ती ने किए बड़े चुनावी वादे, सिलेंडर लेकर 200 यूनिट बिजली तक मुफ्त
  • August 24, 2024 4:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

श्रीनगर: महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को अपनी पार्टी पीडीपी का चुनावी घोषणपत्र जारी कर दिया है. उन्होंने सिलेंडर, बिजली बिल, पेंशन को लेकर बड़ा वादा किया है. वहीं घोषणापत्र में कहा गया है कि पीडीपी की सरकार बनने पर 200 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी. साथ ही पुरानी बिल का वन टाइम सेटलमेंट किया जाएगा. वहीं पेंशन को डबल किए जाने के साथ कई और वादे किए गए हैं.

PDP प्रमुख महबूबा मुफ़्ती ने घोषणापत्र को जारी करते हुए कहा कि हम 200 यूनिट तक मुफ़्त बिजली देंगे, हम पानी पर टैक्स पूरी तरह से खत्म करना चाहते हैं, पानी के लिए कोई मीटर नहीं होने चाहिए. जिन घर में एक से छह लोग हैं उनके लिए हम मुफ़्ती मोहम्मद सईद योजना फिर से शुरू करना चाहते हैं क्योंकि उन्हें मिलने वाला राशन पर्याप्त नहीं है, इसलिए हम गरीबों को साल में 12 सिलेंडर के साथ विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन आदि जैसी सामाजिक सुरक्षा को दोगुना करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरियों में भर्ती की जाएगी.

कांग्रेस को इस शर्त पर देंगी समर्थन

गठबंधन के सवाल पर महबूबा मुफ्ती ने कहा कि गठबंधन और सीट शेयरिंग तो बहुत दूर की बात है. अगर कांग्रेस हमारा एजेंडा अपनाने के लिए तैयार हैं तो हम कहेंगे कि उन्हें सभी सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए, हम उनके पीछे चलेंगे क्योंकि मेरे लिए कश्मीर की समस्या को सुलझाना किसी भी चीज़ से अधिक महत्वपूर्ण है.

Also read…

निर्दोष हूं मैं, फंसा रहे हैं सब… कोलकता रेप-मर्डर केस का आरोपी जज के सामने फूट-फूटकर रोया

Advertisement