राज्य

मेजर की मिसेज इंडिया फाइनलिस्ट वाइफ शैलजा द्विवेदी मर्डर केस में मेजर निखिल हांडा गिरफ्तार

नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस ने मेजर की मिसेज इंडिया अर्थ वाइफ शैलजा द्विवेदी की हत्या के मामले में मेजर निखिल हांडा को गिरफ्तार किया है. शैलजा के मेजर पति द्वारा मेजर हांडा पर शक जताने के बाद से ही पुलिस उसे तलाश कर रही थी. दिल्ली पुलिस ने निखिल हांडा को यूपी के मेरठ से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. निखिल इस मामले में मुख्य संदिग्ध है. मेरठ से दिल्ली लाकर पुलिस निखिल हांडा से पूछताछ करेगी.

बताया जा रहा है कि शैलजा की मौत से पहले मेजर हांडा को उनके साथ देखा गया था. मेजर हांडा शैलजा के पति का दोस्त था. बाद में निखिल और शैलजा की नजदीकियां बढ़ गई थीं. शैलजा के पति का तबादला कुछ महीने पहले ही दीमारपुर से दिल्ली कैंट हुआ था. शैलजा द्विवेदी को हत्या वाले दिन मेजर निखिल हांडा के साथ देखा गया था.

शैलजा द्विवेदी की शादी 2009 में हुई थी. अर्बन प्लानिंग में एमटेक शैलजा द्विवेदी लेक्चरर थीं और एक एनजीओ के साथ काम करती थीं. वे 2017-18 की मिसेज इंडिया अर्थ की फाइनलिस्ट रह चुकी हैं. शनिवार को शैलजा आर्मी हॉस्पीटल में इलाज कराने के लिए निकली थीं. दोपहर करीब एक बजे उनका शव कैंट ऐरिया में मिला. पुलिस को एक्सीडेंट की सूचना मिली थी.

शनिवार की दोपहर शैलजा की दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन के पास बराड़ स्क्वायर पर गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. शिनाख्त होने के बाद से जब उनके पति मेजर अमित द्विवेदी ने बताया कि शैलजा आर्मी स्टाफ की गाड़ी से आर्मी के बेस हॉस्पिटल पर फिजियोथैरेपी कराने गई थी तब पुलिस ने तफ्तीश की शुरुआत यहीं से शुरू की. बेस हॉस्पिटल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में एक फुटेज से पुलिस को पहला सुराग मिला जिसमें शैलजा आखिरी बार एक शख्स के साथ एक कार में मौजूद दिखाई दी. पुलिस के मुताबिक यह शख्स मेजर निखिल हांडा ही थे.

दूसरी तरफ शैलजा के पति ने अपना शक भी मेजर हांडा की तरफ से जाहिर किया. इसके अलावा पुलिस ने शैलजा का सीडीआर निकाला जिसे यह साफ हो गया कि शनिवार को 10:00 बजे से 1:00 बजे के बीच शैलजा ने मेजर हांडा से बात की है. इसके बाद से इन तमाम कड़ियों को आपस में जोड़ने के साथ ही पुलिस मेजर हांडा की तलाश में जुट गई. मेजर हांडा का फोन लगातार बंद आ रहा था. पुलिस की 6 टीमें लगातार मेजर हांडा को ट्रेस करने में लगी थीं.

शनिवार की पूरी रात और रविवार की सुबह तक दिल्ली एनसीआर के अलावा आस पास के इलाक़ों में लगभग 550 किलोमीटर के दायरे में पुलिस की टीम ने कई जगह रेड की और मेजर को ट्रेस करने की कोशिश की. मेजर हांडा लगातार अपना लोकेशन बदल रहे थे जिसकी वजह से पुलिस को कामयाबी नहीं मिल रही थी. आखिरकार मेरठ के दौराला में पुलिस को सूचना मिली कि जिस सिल्वर रंग की कार को पुलिस तलाश रही है वो वहां पर दिखाई दी है. इसके बाद पुलिस मेरठ पहुंची और रेड करने के बाद से मेजर को गिरफ्तार कर लिया गया. मेजर हांडा नागालैंड के दीमापुर में पोस्टेड थे. 2 महीने पहले मृतक की पति भी दीमापुर में पोस्टेड थे.

हापुड़ : गो हत्या के शक में मुस्लिम युवक को पीट-पीटकर मार डाला, 25 उपद्रवियों के खिलाफ केस दर्ज

कर्नाटकः चिकमंगलूर के बीजेपी महासचिव मोहम्मद अनवर की चाकू मारकर हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Aanchal Pandey

Recent Posts

भूल जाओ खालिस्तान हिंदू बनेगा कनाडा का प्रधानमंत्री, कौन हैं भारतवंशी चंद्र आर्य जिसने ठोकी पीएम पद पर दावेदारी?

लिबरल पार्टी के नेता चंद्र आर्य ओटावा से सासंद हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो…

2 minutes ago

शैतानी हवाएं! अमेरिका के जंगलों में कैसे लगी आग, जानें क्या है ‘सेंट एना’?

पिछले मंगलवार रात लगी आग में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई…

14 minutes ago

लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग से जान बचाकर लौटी नोरा फतेही, कहा-ऐसा खौफनाक नजारा पहले नहीं देखा

अमेरिका के लॉस एंजिल्स के आसपास के जंगलों में गुरुवार को लगी आग देखते-देखते पूरे…

33 minutes ago

धू-धू कर जल रहा लॉस एंजिल्स, मिट गया सारा शानो शौकत, सुपर पॉवर अमेरिका में आग बुझाने के लिए पानी खत्म!

लॉस एंजिलिस की आबादी 1 करोड़ से अधिक है। यह अमेरिका के सबसे घनी आबादी…

39 minutes ago