Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मेजर की मिसेज इंडिया फाइनलिस्ट वाइफ शैलजा द्विवेदी मर्डर केस में मेजर निखिल हांडा गिरफ्तार

मेजर की मिसेज इंडिया फाइनलिस्ट वाइफ शैलजा द्विवेदी मर्डर केस में मेजर निखिल हांडा गिरफ्तार

दिल्ली के हाई सिक्योर्ड दिल्ली कैंट एरिया मामले में शनिवार को हुई मेजर की पत्नी की हत्या के मामले में एक मेजर को ही गिरफ्तार किया गया है. मेजर की पत्नी शैलजा द्विवेदी मिस इंडिया अर्थ फाइनलिस्ट रह चुकी थी. शैलजा द्विवेदी की हत्या की सूई मेजर हांडा पर लटक रही थी जिसे मेरठ से गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
Major Nikhil Handa arrested in Mrs India earth finalist Shailja Dwivedi murder case
  • June 24, 2018 3:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस ने मेजर की मिसेज इंडिया अर्थ वाइफ शैलजा द्विवेदी की हत्या के मामले में मेजर निखिल हांडा को गिरफ्तार किया है. शैलजा के मेजर पति द्वारा मेजर हांडा पर शक जताने के बाद से ही पुलिस उसे तलाश कर रही थी. दिल्ली पुलिस ने निखिल हांडा को यूपी के मेरठ से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. निखिल इस मामले में मुख्य संदिग्ध है. मेरठ से दिल्ली लाकर पुलिस निखिल हांडा से पूछताछ करेगी.

बताया जा रहा है कि शैलजा की मौत से पहले मेजर हांडा को उनके साथ देखा गया था. मेजर हांडा शैलजा के पति का दोस्त था. बाद में निखिल और शैलजा की नजदीकियां बढ़ गई थीं. शैलजा के पति का तबादला कुछ महीने पहले ही दीमारपुर से दिल्ली कैंट हुआ था. शैलजा द्विवेदी को हत्या वाले दिन मेजर निखिल हांडा के साथ देखा गया था.

शैलजा द्विवेदी की शादी 2009 में हुई थी. अर्बन प्लानिंग में एमटेक शैलजा द्विवेदी लेक्चरर थीं और एक एनजीओ के साथ काम करती थीं. वे 2017-18 की मिसेज इंडिया अर्थ की फाइनलिस्ट रह चुकी हैं. शनिवार को शैलजा आर्मी हॉस्पीटल में इलाज कराने के लिए निकली थीं. दोपहर करीब एक बजे उनका शव कैंट ऐरिया में मिला. पुलिस को एक्सीडेंट की सूचना मिली थी.

शनिवार की दोपहर शैलजा की दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन के पास बराड़ स्क्वायर पर गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. शिनाख्त होने के बाद से जब उनके पति मेजर अमित द्विवेदी ने बताया कि शैलजा आर्मी स्टाफ की गाड़ी से आर्मी के बेस हॉस्पिटल पर फिजियोथैरेपी कराने गई थी तब पुलिस ने तफ्तीश की शुरुआत यहीं से शुरू की. बेस हॉस्पिटल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में एक फुटेज से पुलिस को पहला सुराग मिला जिसमें शैलजा आखिरी बार एक शख्स के साथ एक कार में मौजूद दिखाई दी. पुलिस के मुताबिक यह शख्स मेजर निखिल हांडा ही थे.

Major Mrs India Finalist Wife Shailja Dwivedi Murder 01

दूसरी तरफ शैलजा के पति ने अपना शक भी मेजर हांडा की तरफ से जाहिर किया. इसके अलावा पुलिस ने शैलजा का सीडीआर निकाला जिसे यह साफ हो गया कि शनिवार को 10:00 बजे से 1:00 बजे के बीच शैलजा ने मेजर हांडा से बात की है. इसके बाद से इन तमाम कड़ियों को आपस में जोड़ने के साथ ही पुलिस मेजर हांडा की तलाश में जुट गई. मेजर हांडा का फोन लगातार बंद आ रहा था. पुलिस की 6 टीमें लगातार मेजर हांडा को ट्रेस करने में लगी थीं.

Major Mrs India Finalist Wife Shailja Dwivedi Murder 02

शनिवार की पूरी रात और रविवार की सुबह तक दिल्ली एनसीआर के अलावा आस पास के इलाक़ों में लगभग 550 किलोमीटर के दायरे में पुलिस की टीम ने कई जगह रेड की और मेजर को ट्रेस करने की कोशिश की. मेजर हांडा लगातार अपना लोकेशन बदल रहे थे जिसकी वजह से पुलिस को कामयाबी नहीं मिल रही थी. आखिरकार मेरठ के दौराला में पुलिस को सूचना मिली कि जिस सिल्वर रंग की कार को पुलिस तलाश रही है वो वहां पर दिखाई दी है. इसके बाद पुलिस मेरठ पहुंची और रेड करने के बाद से मेजर को गिरफ्तार कर लिया गया. मेजर हांडा नागालैंड के दीमापुर में पोस्टेड थे. 2 महीने पहले मृतक की पति भी दीमापुर में पोस्टेड थे.

Major Mrs India Finalist Wife Shailja Dwivedi Murder 03

Major Mrs India Finalist Wife Shailja Dwivedi Murder 04

Major Mrs India Finalist Wife Shailja Dwivedi Murder 05

हापुड़ : गो हत्या के शक में मुस्लिम युवक को पीट-पीटकर मार डाला, 25 उपद्रवियों के खिलाफ केस दर्ज

कर्नाटकः चिकमंगलूर के बीजेपी महासचिव मोहम्मद अनवर की चाकू मारकर हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Tags

Advertisement