Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • 40 हजार रुपये बढ़ेगी सांसदों की तनख्वाह, केंद्रीय कैबिनेट ने दी मंजूरी, जानिए क्यों

40 हजार रुपये बढ़ेगी सांसदों की तनख्वाह, केंद्रीय कैबिनेट ने दी मंजूरी, जानिए क्यों

संसदीय मामलों के मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सांसद अब निर्वाचन क्षेत्र के रूप में 45,000 रुपये के बजाय 70,000 रुपये प्रति माह निकाल सकेंगे

Advertisement
triple talaq bill passed, triple talaq ordinance, triple talaq news, triple talaq judgement, triple talaq bill in hindi, triple talaq supreme court, triple talaq bill pdf, triple talaq essay, triple talaq in hindi
  • March 1, 2018 11:31 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को सांसदों का भत्ता बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. कैबिनेट ने अपनी बैठक में आवास और टेलीफोन सुविधाएं (संसद के सदस्य) नियम, 1956, संसद सदस्यों (निर्वाचन भत्ता) नियम, 1986 और संसद सदस्यों (कार्यालय व्यय भत्ता) नियम, 1988 में संशोधन करके भत्ते बढ़ाने का फैसला लिया. इस कदम से सांसदों की तनख्वाह 40 हजार रुपये बढ़ जाएगी.

इंडिया डॉट कॉम के मुताबिक संसदीय मामलों के मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सांसद अब निर्वाचन क्षेत्र के रूप में 45,000 रुपये के बजाय 70,000 रुपये प्रति माह निकाल सकेंगे. इसी तरह उनका कार्यालय भत्ता भी 45 हजार रुपये से बढ़ाकर 60 हजार रुपये कर दिया गया है. मंत्रालय ने कहा कि फर्नीचर भत्ता, जो सांसदों को पांच साल में एक बार दिया जाता है, वह भी 75 हजार रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दिया गया है.

इस कदम से आवर्ती और गैर आवर्ती लागत पर 39 करोड़ और 6.64 करोड़ का वित्तीय बोझ पड़ेगा. मंत्रालय ने बयान में कहा कि मंत्रिमंडल के फैसले को प्रासंगिक नियमों में संशोधन करने के लिए संसद सदस्यों के वेतन और भत्तों पर संयुक्त समिति को भेजा जाएगा. इसे चेयरमैन और स्पीकर से मंजूरी मिलने के बाद आधिकारिक गजट में पब्लिश कराया जाएगा. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपने बजट भाषण में कहा था कि सरकार हर पांच साल में सांसदों के वेतन को संशोधित करने के लिए एक स्थायी तंत्र तैयार करेगी और महंगाई के मुताबिक इसे अडजस्ट किया जाएगा.

बीजेपी सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने इन 18 पोस्टर में बताया कि क्यों दें 2019 में नरेंद्र मोदी को वोट

कांग्रेस सांसद राजीव गौड़ा का बड़ा बयान, 2019 लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी होंगे PM उम्मीदवार

Tags

Advertisement