मध्य प्रदेश में IPL की तर्ज पर आज से शुरू हो रहा है MPL, 5 टीमें लेगी हिस्सा

भोपाल: मध्यप्रदेश में आईपीएल की तर्ज पर आज से MPL की शुरुआत होने जा रही है. वहीं केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महानआर्यमन यह प्रतियोगिता करा रहे हैं. आज से ग्वालियर में इसका शुभारंभ होने जा रहा है, जिसमें पांच टीमें भाग लेंगी. शुभारंभ अवसर पर सीएम मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, बीसीसीआई […]

Advertisement
मध्य प्रदेश में IPL की तर्ज पर आज से शुरू हो रहा है MPL, 5 टीमें लेगी हिस्सा

Deonandan Mandal

  • June 15, 2024 4:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

भोपाल: मध्यप्रदेश में आईपीएल की तर्ज पर आज से MPL की शुरुआत होने जा रही है. वहीं केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महानआर्यमन यह प्रतियोगिता करा रहे हैं. आज से ग्वालियर में इसका शुभारंभ होने जा रहा है, जिसमें पांच टीमें भाग लेंगी. शुभारंभ अवसर पर सीएम मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, बीसीसीआई सचिव जयशाह, इंडियन टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव मौजूद रहेंगे.

दादा के सपनों को पूरा करना लक्ष्य

एमपीएलए क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर बीते दिनों केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महानआर्यमन ने राजधानी भोपाल में प्रेस कान्फ्रेंस आयोजित की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि अपने स्व. दादाजी माधवराव सिंधिया के वर्षों पहले देखे गए सपने को पूरा करने के लिए संकल्पित है. उन्होंने कहा था कि उनकी कोशिश रहेगी कि आईपीएल के रूप में इस समय देश में क्रिकेट को एक नई पहचान अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिली है. उनका कहना हैं कि इस अंतर्राष्ट्रीय आईपीएल स्पर्धा में मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम को भी जगह मिले.

इस संबंध में ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष महाआर्यमन राव सिंधिया ने कहा कि यहां एक बहुत बड़ा टूर्नामेंट हम आयोजित करना चाहते थे. इस पर पिछले दो साल से हम काम कर रहे हैं, आखिरकार ये लीग का शुरूआत हो जाएगा. हमें उम्मीद है कि जल्द ही मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम आईपीएल में भाग लेगी. आपको बता दें कि एमपीएल में इस बार पांच टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें रीवा, मालवा, जबलपुर, ग्वालियर और भोपाल खेलेंगी. आज यानी 15 मई से एमपीएल के सभी मैच ग्वालियर में नए तैयार हुए माधव राव अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेलें जाएंगे.

Also read….

बॉर्डर 2′ की रिलीज डेट का ऐलान, आलिया भट्ट फिर हुईं डीपफेक का शिकार…

Advertisement